- बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन की राजहरा में बैठक सम्पन्न।
सूचनाजी न्यूज, राजहरा। बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी राजहरा आयरन ओर माइंस पहुंचे। एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में राजहरा माइंस में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से बैठक की गई। प्रतिनिधि मंडल ने अपने वार्षिक पत्रिका ‘नया सवेरा’ मुख्य महाप्रबंधक को भेंट कर एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सर्वप्रथम प्रतिनिधि मंडल ने आरबी गहरवार-मुख्य महाप्रबंधक माइंस एवं मायाराम महाप्रबंधक, प्रभारी (एम एण्ड एस) से खदानों में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त किए।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant हादसे में मजदूर की मौत पर सस्पेंड दोनों GM बहाल, काम पर लौटे
कार्मिकों के लिए किए जा रहे सुरक्षा उपायों, उनकी समस्याओं एवं निदान से संबंधित जानकारी हासिल किए। प्रतिनिधि मंडल ने खदान भ्रमण कर खदानों में किए जा रहे कार्यों को भी नजदीक से देखा।
तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कार्मिकों से साथ राजहरा गेस्ट हॉउस में बैठक की एवं कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किए। आने वाले दिनों में माइंस में विभागीय कमेटी बनाए जाने का भी प्रस्ताव भी कार्मिकों द्वारा रखा गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही राजहरा माइंस में हमारे एसोसिएशन के अंर्तगत विभागीय कमेटी का गठन किया जाएगा। बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार एवं राजहरा माइंस से संतोष कुमार मेश्राम, नरेन्द्र जनबंधु सुरेन्द्र कुमार मेश्राम, संतोष कुमार सहारे, अशोक बाम्बेश्वर, संतोष घराना, दिनेश उर्वशा, रतिराम कोसमा, प्रभूराम बंजारे, टी. एल अजगल्ले, अवध भुआर्य आदि उपस्थित थे।
राजहरा माइंस के कार्मिक विभाग के कार्मिक अधिकारी गिरीश मढरिया एवं अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एसआर साहू का खदान भ्रमण एवं बैठक आयोजित कराने में सराहनीय योगदान रहा।