- स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी की प्रबंधन के साथ 4 अक्टूबर को सेफी मीटिंग होनी थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के अधिकारियों को पीआरपी का और इंतजार करना होगा। सेल-सेफी मीटिंग की तारीख बढ़ गई है। 5 अक्टूबर के बाद किसी दिन भी पीआरपी के भुगतान की संभावना थी। 4 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग 25 अक्टूबर को प्रस्तावित की गई है।
सेल प्रबंधन और स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी की मीटिंग 4-5 अक्टूबर को थी। सेल में ईडी इंटरव्यू का शेड्यूल आने की वजह से सेफी मीटिंग की तारीख को बढ़ा दिया गया है। 4 अक्टूबर को ईडी इंटरव्यू में करीब 115 सीजीएम बैठेंगे।
सेल भिलाई, बोकारो, बर्नपुर आदि में ईडी का पद रिक्त हो रहा है। इसलिए प्रबंधन ने तत्काल ईडी इंटरव्यू का शेड्यूल तैयार किया। सेफी पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर के मुताबिक सेल प्रबंधन से जानकारी प्राप्त हुई है। प्रस्तावित तारीख पर मीटिंग होगी, जिसमें सेल के अधिकारियों के पीआरपी पर मुहर लगेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सेल BSL एक्सीडेंट पर GM सस्पेंड, झुलसे हैं 3 मजदूर
स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के पदाधिकारी 3 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचने वाले थे। 4 अक्टूबर को सेल-सेफी मीटिंग और 5 अक्टूबर को सेफी काउंसिल की मीटिंग थी। संभावना जताई जा रही है कि 25 अक्टूबर की तारीख प्रस्तावित की गई है। इस पर आधारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
सेल में 120 सीएम इंटरव्यू के लिए पात्र
बताया जा रहा है कि सेल के सभी प्लांट, खदान, सीएमओ आदि से करीब 115 सीजीएम ईडी के लिए पात्र हैं। इंटरव्यू में ये शामिल होंगे। करीब 15 से 20 ईडी बनाए जाएंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया में तीन से चार दिन का समय लगता है।
बीएसएल, इस्को और भिलाई से ये ईडी हो रहे रिटायर
बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट के ईडी फाइनेंस सुरेश रंगानी 30 सितंबर को ही रिटायर हो रहे हैं। इसी तरह बीएसएल के बोकारो जनरल हॉस्पिटल के ईडी एचआर का पद भी खाली है। इधर-भिलाई स्टील प्लांट के ईडी मेडिकल रविंद्रनाथ एम भी आज ही रिटायर हो रहे हैं। इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के ईडी मैटेरियल मैनेजमेंट अभिक डे भी आज ही रिटायर हो रहे हैं। इसी तरह सेल के अन्य यूनिट व कारपोरेट आफिस में कई पद खाली हो रहे हैं।













