Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल पर मंडराया खतरा, अच्छी खबर नहीं है, BSP बताए सच्चाई…

Bhilai Steel Plant Sector 9 Hospital in Danger Not Good News
  • भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर 9 हॉस्पिटल पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए अचानक से बेचैनी बढ़ गई है। तनाव का माहौल है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बीएसपी हॉस्पिटल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र भिलाई को निजी हाथों में देने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल रही है। प्रबंधन इस पर आधारिक बयान अब तक जारी नहीं कर सका है।

तरह-तरह की चर्चाओ ने सबकी बेचैनी बढ़ा दी है। इसी बीच कुछ अधिकारियों की ओर से भनक दी गई कि अस्पताल प्राइवेट हाथों में जाने वाला है। इससे कर्मचारी भी भड़क गए हैं। अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ, चिकित्सक भी खासा नाराज हैं। हर कोई प्रबंधन के आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃: 52 साल के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप जीता भारतीय बेटियों ने, दीप्ति का चला जादू

भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर 9 हॉस्पिटल पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए अचानक से बेचैनी बढ़ गई है। तनाव का माहौल पैदा हो गया है। इस्पात मंत्रालय की सीखी दखल से सेल के उच्चाधिकारी भी कुछ बोलने से बच रहे हैं। सेक्टर 9 हॉस्पिटल के 400 कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ आदि गंभीर आशंका जाहिर कर रहे हैं।

भिलाई स्टील प्लांट के उच्चाधिकारियों के मुताबिक कंसल्टेंसी कंपनी डे-लाइट अस्पताल के निजी हाथों में देने को लेकर अपनी रिपोर्ट सेल कारपोरेट आफिस को सौंप चुकी है। दिल्ली में बैठक तक हो चुकी है।

मीटिंग से भिलाई भिलाई स्टील प्लांट के उच्चाधिकारी भी वर्चुअल जुड़े रहे। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्रा के पास इसकी कॉपी आई है। अब अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसका जवाब पेश किया जाएगा। तेजी से बढ़ती सरगर्मी और बैठकों की वजह से चर्चाओं का बाजार भी काफी गर्म हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: वाह…! SAIL BSL के स्पेशल ग्रेड स्टील से बन रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, मोटर्स और जनरेटर

सेक्टर 9 हॉस्पिटल के एक वरिष्ठ चिकित्सकों ने यहां तक बताया कि अगर, प्राइवेट हाथ में अस्पताल दिया गया तो काफी सुविधाओं में कमी हो सकती है। सिर्फ 10 प्रतिशत बेड ही कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखने की बात कही जा रही है।

अलग से मेडिक्लेम देने का प्रस्ताव तक रखा गया है, जबकि कर्मचारियों और अधिकारियों की ज्वाइनिंग के समय फ्री मेडिकल देने की बात की गई थी। इस गंभीर विषय को लेकर डायरेक्टर इंचार्ज कार्यालय में एक और अहम बैठक होने वाली है। इसके बाद ही बीएसपी प्रबंधन का रुख और स्पष्ट हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पास है 23 सोने का सिक्का, ऐसे ले सकते हैं आप भी, पढ़ें