भिलाई के डिप्लोमा इंजीनियर्स की ईडी वर्क्स ने सुनी आवाज़, मांग हुई पूरी, 31 दिसंबर तक जमा करें केस स्टडी

ED Works Listens to the Voice of Bhilai Diploma Engineers Submit Case Study by December 31
  • कर्मचारी 30 नवंबर 2025 तक नॉमिनेशन और 31 दिसंबर 2025 तक केस स्टडी जमा करें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट में आयोजित ईडी वर्क्स ट्रॉफी के बाद अब “ED(W) AI Masters Trophy” के रूप में आयोजित की जा रही है।

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, भिलाई की लंबे समय से चली आ रही मांग को सकारात्मक दिशा मिली है, जिसमें इंजीनियरिंग से जुड़े विषयों को शामिल करने पर जोर दिया गया था। अब यह प्रतियोगिता AI और इंडस्ट्री 4.0 पर आधारित इन-हाउस केस स्टडी पर केंद्रित है। जिसमें निम्नलिखित उद्देश्य शामिल हैं।

सुरक्षा मानकों में AI का उपयोग,
बुद्धिमान स्वचालन से परिचालन, दक्षता बढ़ाना,
उन्नत विश्लेषण के साथ डेटा-संचालित निर्णय।

ये खबर भी पढ़ें: Welfare Walk-Care and Connect: बीएसएल की ईडी एचआर एक्टिव, कर्मचारियों के बीच अधिकारी, अब लेते रहेंगे फीडबैक, सुधरेगी व्यवस्था

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, ने कहा हैं कि, “हमारी एसोसिएशन लंबे समय से ईडी वर्क्स ट्रॉफी में इंजीनियरिंग विषयों को प्राथमिकता देने की मांग कर रही थी। ईडी वर्क्स श्री राकेश कुमार द्वारा इसे ED(W) AI Masters Trophy के रूप में आयोजित करना और गैरकार्यपालक कर्मचारियों को भाग लेने का अवसर देना हमारी मांग को पूरा करने वाला सकारात्मक कदम है।”

“यह प्रतियोगिता केवल SAIL भिलाई और माइंस के गैर-प्रबंधकीय कर्मचारियों हेतु आयोजित की गई है। कर्मचारी 30 नवंबर 2025 तक नॉमिनेशन और 31 दिसंबर 2025 तक केस स्टडी जमा करें। टीम में न्यूनतम 2 और अधिकतम 3 सदस्य हो सकते हैं।”

ये खबर भी पढ़ें: निजीकरण की तैयारियों के विरोध में इंटक पहुंचा सेक्टर 9 हॉस्पिटल, पढ़ें डॉ. विनीता द्विवेदी क्या बोलीं…

प्रतियोगिता का थीम “Use of AI & Industry 4.0 technology in addressing any of the workplace issue” है। सुरक्षा, प्रक्रिया स्वचालन आदि पर फोकस करता है। नॉमिनेशन 30 नवंबर 2025 तक, केस स्टडी 31 दिसंबर 2025 तक और प्रेजेंटेशन जनवरी 2026 में होगी। मूल्यांकन में 60% वेटेज पेपर और 40% प्रेजेंटेशन पर होगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 15,000, 10,000 और 5,000 रुपये प्रति टीम की राशि दी जाएगी।

एसोसिएशन ने ईडी वर्क्स राकेश कुमार को धन्यवाद देती है और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी ऐसी तकनीकी पहलें जारी रहेंगी। और आगे भी ज्यादा से ज्यादा प्रासंगिक विषय जोड़े जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा इंजीनियर्स अपनी तकनीकी विद्याओं का उपयोग कर सके “