SAIL BSL और BAKS की मीटिंग खत्म, धनबाद से आई ये खबर

The Meeting of SAIL BSL and BAKS is Over, this News Came from Dhanbad
  • केंद्रीय मुद्दे पर स्थानीय स्तर पर कोई फैसला हो नहीं सकता है। स्थानीय मुद्दे पर ही यूनियन चर्चा कर रही।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों के मुद्दे पर सोमवार का धनबाद में बैठक हुई। शाम तक बैठक के बाद एक और तारीख घोषित कर दी गई है।

अगली बैठक 12 दिसंबर को धनबाद में होगी। इससे पहले शुक्रवार यानी 14 नवंबर को बीएसएल प्रबंधन की ओर से सीएलसी को लिखित जवाब दाखिल किया जाएगा। 30 सूत्रीय मांगों पर प्रबंधन ने क्या-क्या फैसला लिया है, वर्तमान में क्या स्थिति है, उस पर जवाब आएगा।

एएलसी 2 प्रशांत शंकर की मौजूदगी में बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस और बीएसएल प्रबंधन के बीच बैठक हुई। बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप कुमार समेत 10 पदाधिकारी बैठक में शामिल थे। वहीं, प्रबंधन से जीएम एच शेखर, प्रशांत शिशिर-जीएम, एनके झा-डीजीएम, आरिफ हुसैन-एजीएम शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: STP और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से झारखंड का पहला नगर बना Bokaro, 50 करोड़ सालाना बचाएगा BSL

बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि स्थानीय मुद्दे पर चर्चा हो रही है। केंद्रीय मुद्दे पर स्थानीय स्तर पर कोई फैसला हो नहीं सकता है। यह बात स्पष्ट है। बोनस का मुद्दा केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त के पास चल रहा है और वेज रिवीजन के मुद्दे पर यूनियन कोर्ट में है। रही बात, स्थानीय मुद्दे की, जिस पर प्रबंधन लगातार कार्य कर रही है।

इधर-बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ का कहना है कि बैठक में 30 मुद्दों पर चर्चा की गई। हाउस एलाटमेंट पॉलिसी रिव्यू करने का मुद्दा उठाया गया था, जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला है। इसके अलावा प्रबंधन की ओर से बनने वाली कोई भी कमेटी में बतौर यूनियन प्रतिनिधि के रूप में बीएकेएस को भी शामिल करने की मांग की गई।

वहीं, ट्रेनिंड पीरियड को सेवाकाल में जोड़ने के लिए एक नोडल आफिसर को नियुक्त करने की मांग की गई है। इसके अलावा कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई है। अगली, बैठक 12 दिसंबर को है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: ड्यूटी से घर लौट रहे कर्मचारी का सेक्टर 2 में एक्सीडेंट, पैर की टूटी हड्‌डी, बीजीएच में भर्ती