- उत्पादकता, सुरक्षा और गुणवत्ता तीनों आपस में गहराई से जुड़े पहलू हैं, और सुरक्षा के बिना अन्य दोनों की कल्पना संभव नहीं है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बीएसएल में कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कर्मियों में सुरक्षा संस्कृति को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ईडी (ऑपरेशन्स) द्वारा सीआरएम-III में कार्यबल के साथ एक सुरक्षा संवाद सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीआरएम-III के वरीय अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कर्मियों की उपस्थिति रही।
इस दौरान ईडी (ऑपरेशन्स) अनूप कुमार दत्ता ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरी और मेरे साथी की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है।” यही प्रत्येक कर्मचारी का सुरक्षा मंत्र होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्पादकता, सुरक्षा और गुणवत्ता तीनों आपस में गहराई से जुड़े पहलू हैं, और सुरक्षा के बिना अन्य दोनों की कल्पना संभव नहीं है।
उन्होंने कर्मियों से कार्य के दौरान सदैव सतर्कता और अनुशासन का पालन करने का आह्वान किया तथा सभी को सुरक्षा का सामूहिक संकल्प दिलाया। संवाद के दौरान ईडी (ऑपरेशन्स) ने कार्मिकों से सुरक्षा से जुड़ी प्रतिक्रिया (फीडबैक) प्राप्त की और अपने अनुभव, सुझाव एवं उपयोगी टिप्स भी साझा किए।












