बीएसएल प्रबंधन जल्द शुरू करे भविष्य निधि ऋण सुविधा या दे एडवांस

BSL Management Should Immediately Start Provident Fund Loan Facility or Give Advance
  • भविष्य निधि ट्रस्ट या तो बंद भविष्य निधी ऋण को यथाशिघ्र शुरू करे या प्रबंधन अपने फंड से आवेदकों को एडवांस ऋण राशि दे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने वित्त एवं लेखा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बंद किए गए भविष्य निधि ऋण को जल्द शुरु कराने का मांग किया है।

बीएसएल प्रबंधन की भारी लापरवाही के कारण कुछ गलत प्रवृति के लोगो ने कर्मियों के भविष्य निधी, कोऑपरेटिव सोसायटी, डिजिटल डेटा तथा बैंक डिटेल जैसे संवेदनशील जानकारी निकाल कर लाखो रुपया का हेराफेरी किया है।

बीएसएल प्रबंधन द्वारा उस घटना के बाद कर्मियों के भविष्य निधी ऋण को अस्थाई रुप से बंद कर दिया गया है, जिसके कारण कई कार्मिकों के महत्वपुर्ण निजी तथा घरेलु कार्यों पर भी ग्रहण लग गया है। जिसमें बच्चो की शादी, उच्च शिक्षा, गृह निर्माण, जमीन क्रय जैसे महत्वपुर्ण कार्य है।
जबकि भविष्य निधी का पैसा, कर्मचारियों का अपने खून पसीने का पैसा है, जिसका प्रबंधन का कार्य ही भविष्य निधी ट्रस्ट के पास है न कि उसका मालिकाना हक है।

बीएकेएस यूनियन ने मांग किया है कि बीएसएल भविष्य निधि ट्रस्ट या तो बंद भविष्य निधी ऋण को यथाशिघ्र शुरू करे या प्रबंधन अपने फंड से आवेदकों को एडवांस ऋण राशि दे। बाद में उसको भविष्य निधी ऋण शुरू होने पर समायोजित कर लें।

बीएकेएस बोकारो अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि कमजोरी को दूर करने की जगह व्यवस्था को ही बंद कर देना कहीं से भी अच्छे प्रबंधन की निशानी नहीं है। सिस्टम में बड़ी खामियों को अनदेखी करने के कारण ही अपराधी प्रवृति के लोगो का मनोबल बढ़ता है, जिसकी जिम्मेदारी सभी बड़े अधिकारियों की है।