सीटू ने एचआरडी और टाउनशिप में इन नेताओं को दी कमान

CITU Gave Command to these Leaders in HRD and Township
  • नॉन वर्क्स जोनल के सहायक सचिव ओपी शर्मा ने 3 वर्ष के कामकाज की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू भिलाई के नॉन वर्क्स जोन का विभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष कुमार प्रुष्टि, डीवीएस रेड्डी, महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, सहायक महासचिव टी जोगा राव उपस्थित थे। सम्मेलन की शुरुआत में दिवंगत साथियों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।

एचआरडी के संयोजक बने एमएल वर्मा, उप संयोजक सुधाकर यादव

नॉन वर्क्स जोन के जोनल सचिव लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने एचआरडी में 3 वर्षों में किए गए कामकाज की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर साथियों ने चर्चा करने के बाद रिपोर्ट को पारित कर दिया।

आगामी 3 वर्षों के लिए विभागीय समिति हेतु पांच सदस्यों का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें एमएल वर्मा, सुधाकर यादव, मनीष कुमार, अजय कुमार तिवारी, नीतू सिंग शामिल थे। जिसे उपस्थित साथियों ने सर्वसम्मति से चुन लिया, उसके पश्चात संयोजक पद हेतु एम एल वर्मा एवं उप संयोजक पद हेतु सुधाकर यादव के नाम का प्रस्ताव रखा गया। उपस्थित साथियों ने इन्हें भी सर्वसम्मति से चुन लिया।

टाउनशिप के संयोजक बने आरके प्रसाद, उप संयोजक ओपी शर्मा

नॉन वर्क्स जोनल के सहायक सचिव ओपी शर्मा ने 3 वर्ष के कामकाज की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर साथियों ने चर्चा किया। रिपोर्ट को पारित कर दिया। तत्पश्चात आगामी 3 वर्षों के लिए विभागीय समिति हेतु पांच सदस्यों के नाम का प्रस्ताव रखा गया। इस पर कर्मचारियों से राय पूछी गई, साथियों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित सभी को चुन लिया।

विभागीय समिति में आरके प्रसाद, ओपी शर्मा, नितिन कश्यप, भूपत बोरकर, पुरुषोत्तम शामिल है। उसके बाद विभागीय समिति के संयोजक हेतु आरके प्रसाद एवं उपसंयोजक पद हेतु ओपी शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया। कर्मचारियों ने ध्वनि मत से इन दोनों सदस्यों को भी चुन लिया। सम्मेलन के अंत में जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी एवं टी जोगा राव नई समिति को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील की।