भिलाई में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर बड़ा इवेंट, बीएसपी और ओए का जमावड़ा कला मंदिर में, आप भी आइए

A major event on solid waste management in Bhilai on Saturday in collaboration with BSP and OA
  • महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में ठोस कचरा प्रबंधन के मुद्दों व चुनौतियों पर व्यापक मंथन के लिए The Institution of Engineers (India), Bhilai Local Centre और Officers’ Association, Bhilai Steel Plant की ओर से 22 नवंबर 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का विषय है “Municipal Solid Waste Management-Issues & Challenges”।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार शुक्ला (IAS) सूचना आयुक्त (सेवानिवृत्त) छत्तीसगढ़ होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुब्रत मुखोपाध्याय, ED I/c प्रोजेक्ट्स, SAIL-BSP तथा डॉ. लक्ष्मीकांत यादव, विभागाध्यक्ष (सिविल इंज.), NIT रायपुर शामिल होंगे।

बीएसपी ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर और महासचिव अंकुर मिश्र के मुताबिक उद्घाटन के बाद इस्पात नगर में बढ़ते कचरा प्रबंधन के दबाव, संसाधन, तकनीकी चुनौतियों और आधुनिक समाधान पर विशेषज्ञ अपनी राय साझा करेंगे।

दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ प्रस्तुति देंगे। इंदौर मॉडल का अनुभव-श्रद्धा तोमर, SWM एक्सपर्ट, इंदौर स्मार्ट सिटी घनी आबादी वाले शहरों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन – डॉ. संदीप चौकसे, NIT रायपुर, फ्यूचरिस्टिक एवं सस्टेनेबल अर्बन हैबिटैट्स-RE-Sustainability, हैदराबाद, इसके अलावा MSW क्विज, इंटरैक्टिव सत्र और प्रेजेंटेशन भी होंगे। कचरा निपटान की नई तकनीकों, अपशिष्ट विभाजन, पुनर्चक्रण और नगर प्रशासन की भूमिका पर भी खुलकर चर्चा होगी।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे पवन कुमार, कार्यकारी निदेशक (HR), SAIL-BSP और विशिष्ट अतिथियों डॉ. अनीता सावंत, रीजनल ऑफिसर, CECB दुर्ग, राजेश शर्मा, मुख्य अभियंता, UAD, शासन छत्तीसगढ़, रमेश सिंह, सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर, UADA, समापन सत्र में भिलाई व आसपास के शहरी क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन की मौजूदा स्थिति, सुधार के उपाय और भविष्य की संभावनाओं पर संयुक्त सिफारिशें प्रस्तुत की जाएँगी।

कचरा प्रबंधन सुधार की दिशा में बड़ा कदम

भिलाई स्टील प्लांट और इंजीनियर्स संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम नगर प्रशासन, प्राधिकरणों, पर्यावरण विशेषज्ञों और भिलाई टाउनशिप के स्टेकहोल्डर्स के बीच संवाद की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

उम्मीद की जा रही है कि इस चर्चा से निकलने वाले सुझाव भिलाई शहर को स्वच्छ, टिकाऊ और स्मार्ट अर्बन मॉडल की ओर आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।