- प्रतियोगी विद्यार्थियों के प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया, जिससे सत्र और अधिक संवादात्मक एवं उपयोगी बन गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई के तत्वाधान में ऑफिसर्स एसोसिएशन बिल्डिंग (प्रगति भवन) सिविक सेंटर में आयोजित “मार्गदर्शन एवं प्रेरणा सत्र” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में CGPSC में तृतीय स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर बने यशवंत देवांगन उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर, महासचिव अंकुर मिश्रा, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव मोहम्मद रफ़ी, सेफ़ी के पूर्व अध्यक्ष तुलाराम यादव, सेफी नॉमिनी अखिलेश मिश्रा की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। इसके बाद यशवंत देवांगन का प्रेरक संबोधन हुआ।
CGPSC तैयारी की विस्तृत मार्गदर्शिका
मंच संभालते हुए डिप्टी कलेक्टर यशवंत देवांगन ने CGPSC में अपने चयन की पूरी तैयारी, समय प्रबंधन, अध्ययन पद्धति, मानसिक दृढ़ता और रणनीति को अत्यंत स्पष्टता एवं सरल भाषा में साझा किया।

उन्होंने उपस्थित प्रतियोगी विद्यार्थियों के प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया, जिससे सत्र और अधिक संवादात्मक एवं उपयोगी बन गया। उनकी प्रेरक बातें युवाओं में उत्साह भरने वाली रहीं और सभी प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत लाभदायक बताया।
सम्मान एवं समापन
कार्यक्रम के अंत में डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से यशवंत देवांगन को गणेश जी की पीतल की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के साथ समूह फोटो लेकर इस विशेष क्षण को सहेजा गया। धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार द्वारा तथा सुचारू मंच संचालन अजय तमुरिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपाध्यक्ष उषाकर चौधरी, प्रमोद पूरी, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, संगठन सचिव अजय तमुरिया, खुशबू कुमार, शिवम सिंह, नैवेद्यम, सहित अनेक डिप्लोमा इंजीनियर्स एवं भारी संख्या में सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे युवा प्रतिभागी उपस्थित थे।












