Bhilai Steel Plant के टीए बिल्डिंग, अस्पताल, स्कूल, मैत्रीबाग के डेढ़ सौ से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड बेरोजगार, रोजी-रोटी के लिए लाचार

security-guards-of-bhilai-steel-plants-ta-building-hospital-school-maitribag-are-unemployed
  • वर्क ऑर्डर नहीं मिलने का हवाला, 11 दिसंबर से ड्यूटी से हटाए गए गार्ड।
  • 13–14 हजार की नौकरी छिनने से परिवारों पर मंडराया संकट।
  • काम पर दोबारा रखने की मांग को लेकर सिक्योरिटी गार्ड लगा रहे विभागों का चक्कर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट के हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। जिस प्लांट ने वर्षों तक हजारों परिवारों की रोजी-रोटी का सहारा बनकर क्षेत्र को आर्थिक मजबूती दी। वहीं, अब रोजगार छिनने का संकट गहराता जा रहा है। ताजा मामला सिक्योरिटी गार्डों से जुड़ा है, जहां करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सिक्योरिटी गार्डों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।

ड्यूटी से हटाए गए सिक्योरिटी गार्डों ने सूचनाजी.कॉम से बातचीत में अपना दर्द साझा किया। गार्डों का कहना है कि वे महज 13 से 14 हजार रुपए मासिक वेतन पर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। अब अचानक काम से बैठा दिए जाने के बाद उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल होता जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Jaypee Cement Limited दिवालिया घोषित, लगेगा Adani का बोर्ड…!

गार्डों का आरोप है कि प्रबंधन की ओर से उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। जब भी वे कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, तो सिर्फ यही कहा जा रहा है कि अभी कुछ नहीं हो रहा है, वर्क ऑर्डर आते ही सभी को फिर से काम पर रख लिया जाएगा।

गार्डों का कहना है कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। पूर्व में ड्यूटी लगातार चलती रहती थी और वर्क ऑर्डर बाद में जारी हो जाता था, लेकिन यह पहली बार है जब बिना वैकल्पिक व्यवस्था के 11 दिसंबर से करीब 200 गार्डों को हटा दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Sector 9 Hospital Privatization, Cardiac Patients, Nursing Sister पदनाम पर CITU की प्रबंधन से बात, मिली ये अच्छी खबर

जानकारी के अनुसार टीए बिल्डिंग, मैत्रीबाग, स्कूलों, हॉस्पिटल आदि से जुड़े कार्यों में वर्क ऑर्डर नहीं मिलने की बात कही जा रही है। वर्तमान में सीडीओ और टारगेट कंपनी के अधीन कुछ गार्डों की तैनाती की गई है, लेकिन बड़ी संख्या में गार्ड बेरोजगार बैठे हैं। प्रभावित गार्डों ने प्रबंधन से जल्द निर्णय लेकर उन्हें दोबारा काम पर रखने की मांग की है।

सीडीओ कंपनी के सुपरवाइजर देवेंद्र तिवारी से प्रतिक्रिया ली गई। उनका कहना है कि बीएसपी कुछ बता नहीं रहा है। किस डेट से वर्क ऑर्डर देंगे या नहीं, कुछ भी तय नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कर्मचारियों, रिटेंशन, निजीकरण पर प्रेम प्रकाश पांडेय, सांसद विजय बघेल की DIC संग बैठक, 10 दिन का अल्टीमेटम

मैनपॉवर कम करने या साइन में कहीं देरी की आशंका को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है। जीएम स्तर पर बात हुई है, बोल रहे हैं कि हो जाएगा। वहीं, बीएसपी के एक जीएम ने बताया एक-दिन में सबकुछ सही हो जाएगा। विभागीय देरी की वजह से ऐसा हुआ है।