Big News: भिलाई स्टील प्लांट से ड्यूटी टाइम में बाहर जाने वालों का अब नहीं लिखा जाएगा नाम, सिर्फ संख्या होगी दर्ज, चलेंगी बसें

Big News Names of those Leaving Bhilai Steel Plant during Duty hours will no Longer be Recorded only Numbers will be Recorded
  • ड्यूटी टाइम में कर्मचारी से ज्यादा अफसर बाहर जाते दिखे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर है। ड्यूटी टाइम में गेट से बाहर जाने वालों का अब नाम और पर्सनल नंबर नहीं लिखा जाएगा। किस गेट से कितने लोग बाहर गए, यह दर्ज किया जाएगा। यूनियन नेताओं के साथ बीएसपी के ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने मीटिंग की। सबने एक सुर में यही आवाज उठाई कि पहरेदारी से तनाव बढ़ गया है।

इस पर लगाम लगाया जाएगा। ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने कहा-यह सर्वे के रूप में है। तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया जा रहा है कि अब गेट पर किसी भी कर्मचारी और अधिकारी का नाम दर्ज नहीं किया जाएगा। बातचीत के दौरान यह खबर भी आई कि ड्यूटी टाइम में कर्मचारी से ज्यादा अफसर बाहर जाते दिखे हैं।

ईडी वर्क्स राकेश कुमार, सीजीएम मैकेनिकल पीके सिंह के साथ इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, सीटू से जेपी त्रिवेदी, जोगा राव, बीएमएस से प्रदीप पाल, एटक से विनोद कुमार सोनी, एचएमएस से हरिराम यादव, बीएकेएस से अमर सिंह, लोइमू से डीके सोनी, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी आदि की मीटिंग हुई।

प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई कि आने वाले समय में बस चलाई जाएगी, ताकि रोड़ पर दो पहिया वाहनों का मूवमेंट कम हो सके। कार्मिक इसी बस से विभागों में जा सकेंगे। बैठक के दौरान बेहतर कैंटीन आदि का मामला भी उठा।