भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट: रेल मिल के रोलिंग फील्ड में औंधे मुंह गिर पड़ा फिनिशिंग स्टैंड

Accident at Bhilai Steel Plant Finishing stand Overturned in Rolling Field of Rail Mill 1
  • इस मिल में बिना असेंबल्ड वाले फिनिशिंग स्टैंड को एक सीलिंग से उठाने का प्रयास किया जा रहा था। सेफ्टी-सेफ्टी रटने से नहीं थमेंगे हादसे, ये कीजिए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट हो गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। रेल मिल के रोलिंग फील्ड में औंधे मुंह फिनिशिंग स्टैंड गिर पड़ा।

इस मिल में बिना असेंबल्ड वाले फिनिशिंग स्टैंड को एक सीलिंग से उठाने का प्रयास किया जा रहा था, सीलिंग की क्षमता से खाली फिनिशिंग स्टैंड का भर बहुत ज्यादा था। कई बार इस घटना को अंजाम दिया गया।

लेकिन, आखिरकार आज सीलिंग फिनिशिंग स्टैंड के वजन को संभाल नहीं सका और औंधे मुंह रोलिंग फील्ड पर गिर पड़ा। गिरे हुए स्टैंड को आनन-फानन में बड़े हुक वाले क्रेन से उठाने का प्रयास किया गया। ऐसे प्रयास में बड़े हुक वाले क्रेन का रोप भी डैमेज हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: रिटायरमेंट से 15 दिन पहले बोकारो स्टील प्लांट में राजेंद्र की मौत, पढ़ें डिटेल

सेफ वर्किंग की खुली रही है पोल

संयंत्र प्रमुख सेफ वर्किंग को लेकर लगातार बातों को रख रहे हैं। उन बातों को सुनकर विभाग प्रमुख भी अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने की बार-बार सलाह दे रहे हैं। बावजूद इसके शॉर्टकट अपने एवं अभी तक जारी प्रैक्टिस के कारण गड़बड़ियां जारी है। और लाख छुपाने की कोशिश के बावजूद सेफ वर्किंग की पोल खुल रही है।

ये खबर भी पढ़ें: प्रबंधन की कथनी और करनी में अंतर: हादसे, चोरी, एरियर, रिटेंशन पर कुछ भी पूछो,बीएसपी का एक ही जवाब-पता नहीं…

सेफ्टी-सेफ्टी रटने से नहीं थमेंगे हादसे, ये कीजिए

लगातार घट रही घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए एक वरिष्ठ कर्मी ने कहा कि हर दिन कर्मियों को सेफ्टी रटवाया जाता है और बताया जाता है कि हम अपने कर्मियों को सेफ्टी के बारे में रोज बता रहे हैं। संयंत्र के सभी विभागों के सभी शिफ्ट में सेफ्टी के बारे में बताते हुए फोटो खींचा जाता है। उसे उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: प्रतिबंधित एरिया में चोर बेखौफ, CISF निगरानी नाकाम, दो वाहन चोरी, FIR

ऊपर के अधिकारियों को यह बता दिया जाता है कि हमने सेफ्टी समझा दिया है। किंतु उच्च अधिकारी ही यहां नहीं समझ पाए हैं कि सेफ्टी रटने का नहीं, बल्कि आचरण में लाने का विषय है। इसीलिए सेफ्टी को रटने के बजाय काम के दौरान आचरण में रखा जाए, तो घटनाएं कम होगी एवं जीवन एवं कार्य प्रणाली दोनों सुरक्षित रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: रिसाली सेक्टर के आवास का प्लास्टर टूटकर गिरा, कर्मचारी के बेटे की बची जान