Bokaro Steel Plant के भ्रष्ट ठेकेदारों-अधिकारियों के खिलाफ बाइक रैली, हड़ताल की धमकी

Bike Rally Against Corrupt Contractors and Officers of Bokaro Steel Plant, Threat of Strike
  • सेल बीएसएल प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि न्याय किया जाए।
  • मजदूरों के शोषण पर विराम लगाएं। उत्पादन बढ़ाने में जोर दें।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की ओर से ठेका मजदूरों पर हो रहे जुल्म और अत्याचार के खिलाफ बाइक रैली निकाली गई। प्रबंधन एवं ठेकेदार पर हल्ला बोल का नारा देते हुए शहर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाली गई।

जुलूस के बाद सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि प्लांट का उत्पादन लक्ष्य बढ़ाओ, ठेका मजदूरों पर 20% छंटनी करने का मनोवैज्ञानिक दबाव देना बंद करो, मिनिमम वेज की वेतन की गारंटी, ठेका मजदूरों को 60 वर्ष की सेवा की गारंटी के लिए ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे की नीति लागू करने, समान काम के लिए समान मजदूरी, सेल में स्टील वेज मिनिमम 26000 लागू करने, मिनिमम वेज भुगतान नहीं करने वाले उचित फाइनल भुगतान नहीं करने वाले ठेकेदार को चिन्हित कर ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की।

भ्रष्ट अधिकारी को भी चिन्हित कर दंडित किया जाए। सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण ठेका मजदूरों को मुहैया कराया जाए। ठेका मजदूरों के इलाज के लिए बीजीएच में व्यवस्था की जाए। बच्चों को पढ़ाई के लिए बीएसएल द्वारा संचालित स्कूलों की में व्यवस्था की जाए।

क्वार्टर ठेका मजदूरों को भी मुहैया कराया जाए। सभी ठेका मजदूरों को वार्षिक इंक्रीमेंट, मकान भाड़ा भत्ता, साइकिल भता, रात्रि पाली भता, कैंटीन भत्ता, स्पेशल भत्ता इंसेंटिव रिवॉर्ड की व्यवस्था की जाए।

ठेका अवधि तक गेट पास निर्गत किया जाए। ठेका नीति में आवश्यक परिवर्तन का ठेका मजदूरों को जबकि सुरक्षा की जाए। स्थाई प्रकृति के कार्य में कर रहे ठेका मजदूरों को स्थाई किया जाए। फाइनल रकम से वार्षिक बोनस का भुगतान अलग कर दुर्गा पूजा के समय बीएसएल की तरह बोनस का भुगतान ठेका मजदूरों को भी किया जाए।

सभी प्रकार के एनआईटी निविदा में प्रस्तावना के अंतर्गत पूर्व के भांति सुरक्षा को देखते हुए कुशल, अर्ध कुशल, कुशल, अति कुशल की संख्या आईडी के आधार पर समावेश करने की गारंटी की जाए। अन्यथा प्लांट के अंदर ठेका मजदूर हड़ताल पर जाएंगे।

बाइक रैली में मुख्य रूप से प्राण सिंह, ओम प्रकाश राय पप्पू, मोइन आलम, प्रदीप गुप्ता, ओम प्रकाश, सकी इमाम, अच्छे मंडल, सत्येंद्र मांझी, मंजूर अंसारी, रंजीत रजक, आनंद, दिलीप, धर्मेंद्र, शंकर, गुड्डू, वीरेंद्र, सनातन, गोरा, राम प्रसाद, बलिराम, मीणा,परिदृश,लक्ष्मण आदि शामिल थे।