Bhilai Township में अब इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का एक्शन शुरू, इन पर सीधी कार्रवाई

Enforcement Department action now begins in Bhilai Township Direct Action against these
  • इंफोर्समेंट विभाग के इस सख्त रुख से साफ है कि अब टाउनशिप में मनमानी नहीं चलेगी और नियम तोड़ने वालों पर सीधा एक्शन होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को भिलाई टाउनशिप के मुख्य मार्गों एवं चौक चौराहों में लगे अनाधिकृत होर्डिंग्स, पोस्टर्स, बैनर आदि प्रचार सामग्रियाँ हटाने का अभियान आरम्भ हो गया है।

टाउनशिप की सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुन्दरता के स्तर को कायम रखने के लिए सभी सामाजिक-सांस्कृतिक एवं राजनैतिक संगठनों से इस अभियान में सहयोग के लिए अपील क गई है। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के मुखिया रेमी थॉमस का कहना है कि आइए, हम सब मिलकर अपने सुनियोजित टाउनशिप को आगे बढ़ाकर नई पहचान दें।

इंफोर्समेंट विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन संस्थाओं, पार्टियों या व्यक्तियों द्वारा अब भी अवैध रूप से प्रचार सामग्री लगाई गई है, उन्हें स्वयं अपनी सामग्री तत्काल हटाने का अवसर दिया गया। तय समय सीमा के बाद यदि सामग्री नहीं हटाई गई, तो विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई करते हुए सामग्री जब्त की जा रही है।

प्रबंधन ने आम नागरिकों और संगठनों से अपील की थी कि वे भिलाई टाउनशिप में किसी भी प्रकार की अनधिकृत प्रचार सामग्री न लगाएं और नगर तथा संयंत्र की सुरक्षा व स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। इंफोर्समेंट विभाग के इस सख्त रुख से साफ है कि अब टाउनशिप में मनमानी नहीं चलेगी और नियम तोड़ने वालों पर सीधा एक्शन होगा।