SAIL BSL” 71 कर्मचारी-अधिकारी हो रहे रिटायर, नए सफर से पहले NPS, फाइनल पेमेंट, मेडिक्लेम पर ये टिप्स

SAIL BSLs 71 Employees and Officers are Retiring Some Tips on NPS Final Payment Mediclaim
  • बीएसएल में एक “नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट से जनवरी 2026 में सेवानिवृत होने वाले कुल 71 कार्मिकों को सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं तथा सेवानिवृति के उपरान्त जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंन्धन की जानकारी दी गई।

बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में मानव संसाधन के अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ के द्वारा “एक नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) कल्पना ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा नए मेडिक्लेम योजना की जानकारी के साथ कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया। डॉ जया लक्ष्मी, मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) एवं योग गुरू केबी मिश्रा ने इस्पात कर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया।

उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अनुपम शी ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन तथा नगर प्रशासन विभाग से प्रणव कुमार विद्रोही, कनीय प्रबंधक ने आवास प्रतिधारण नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस की रिलेशन मैनेजर दीप्ति वर्मा ने एनपीएस (NPS) तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर 04 शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार एवं रिलेशनशिप मैनेजर कुञ्ज प्रकाश तथा उनकी टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित सुधिजनो को सीनियर सिटीजन के लिए धन निवेश पर सुझाव तथा बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

अनीता झा (मानव संसाधन-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) कल्पना के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।