- पूर्व में इस्पात भवन में टेस्टी बाइट्स, अधिशासी निदेशक (संकार्य) भवन में आहारिका कैंटीन का भी नवीनीकरण किया जा चुका है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्रमें कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सकारात्मक कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के तहत एचआरसीएफ विभाग स्थित कैंटीन का नवीनीकरण कर उसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में इस्पातकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिशासी निदेशक(मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने कैंटीन नवीनीकरण की पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि यह पहल कर्मियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस प्रकार की सुविधाओं को संयंत्र के अन्य जोन में भी चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।
अपने संबोधन में अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त ने कैंटीन के नवीनीकरण से जुड़ी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कर्मियों के कल्याण से जुड़ी ऐसी पहलें कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण एवं उत्पादकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवीनीकृत कैंटीन “अभिरुचि” से इस्पातकर्मी भरपूर लाभान्वित होंगे।
नवीनीकरण के अंतर्गत कैंटीन में आधुनिक रसोई उपकरण, सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था, उच्च मानकों के अनुरूप स्वच्छता उपाय तथा आकर्षक एवं विविधतापूर्ण मेनू की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इस्पात भवन स्थित “टेस्टी बाइट्स” तथा अधिशासी निदेशक (संकार्य) भवन स्थित “आहारिका” कैंटीन का भी नवीनीकरण कर उन्हें आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जा चुका है।
कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) रितिका शुक्ला ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन) नरेंद्र कुमार झा ने किया। इस आयोजन के सफल संपादन में मानव संसाधन-संकार्य (वेलफेयर) विभाग का विशेष योगदान रहा।











