SAIL को मिला नया Director Commercial, सीजीएम टीएन नटराजन के नाम पर लगी मुहर

TN Natarajan will be the new Director Commercial of SAIL
  • अब चयन समिति की सिफारिश के आधार पर आगे की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में निदेशक (वाणिज्यिक) पद के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। सर्च-कम-सेलेक्शन कमेटी (SCSC) ने इस पद के लिए टीएन नटराजन के नाम की सिफारिश की है।

शुक्रवार को चयन समिति ने इंटरव्यू लिया। कुल 12 वरिष्ठ अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया। यह चयन SAIL के निदेशक (वाणिज्यिक) पद के लिए किया गया।

चयन प्रक्रिया के दौरान SAIL, IOC, NTPC सहित विभिन्न प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। साक्षात्कार के बाद समिति ने टीएन नटराजन के नाम पर मुहर लगाई। वर्तमान में में सीजीएम (सेल्स) एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, पश्चिमी क्षेत्र हैं।

नटराजन को बिक्री एवं विपणन क्षेत्र में दीर्घ अनुभव प्राप्त है। SAIL के विभिन्न संयंत्रों और क्षेत्रों में कार्य करने का उन्हें व्यापक अनुभव रहा है, जिसे कंपनी की वाणिज्यिक रणनीतियों को और मजबूत करने में अहम माना जा रहा है।

अब चयन समिति की सिफारिश के आधार पर आगे की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। SAIL के भीतर इस चयन को संगठन के लिए महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे कंपनी की बाजार उपस्थिति और व्यावसायिक दक्षता को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

दस्तावेज़ में दी गई क्रमवार सूची इस प्रकार है

संजय अग्रवाल – ED (CIG), SAIL
सिद्धार्थ अग्रवाल – ED एवं स्टेट हेड, IOCL
अनिल कुमार अरोड़ा – ED (मार्केटिंग सर्विसेज), SAIL
प्रवत रंजन जेना – GM (कमर्शियल), NTPC Ltd
शशिधर वेमुरी – CGM (कमर्शियल), SAIL (वर्तमान में RINL में प्रतिनियुक्ति पर)
पंकज कुमार माथुर – CGM (मार्केटिंग),
सेंट्रल मार्केटिंग ऑर्गनाइजेशन, SAIL
टी. एन. नटराजन – CGM (सेल्स) एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, पश्चिमी क्षेत्र, SAIL
राकेश सिंह – चीफ जनरल मैनेजर
(MM & मार्केटिंग), बोकारो स्टील प्लांट, SAIL
पंकज त्रिपाठी – चीफ जनरल मैनेजर (सेल्स एवं कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग), SAIL
एच. एस. दुर्गापाल – CGM (लॉजिस्टिक्स एवं ऑपरेशन), SAIL
नीरज कुमार शर्मा – CGM (कमर्शियल डायरेक्टोरेट), SAIL
आर. आर. सिंह – CGM (सेल्स) एवं SRM/बोकारो, SAIL

पढ़ि इंटरव्यू में कौन-कौन शामिल थे