CITU Election: टी. जोगा राव नए महासचिव, विजय जांगड़े दोबारा अध्यक्ष, जेपी त्रिवेदी, डीवीएस रेड्डी, पनिक्कर, संतोष, सविता को बड़ी जिम्मेदारी

citu-elections-t-joga-rao-new-general-secretary-vijay-jangde-re-elected-as-president-jp-trivedi-dvs-reddypanikkar-savita-get-these-posts 1 (1)
  • सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एनजेसीएस सदस्य तपन सेन की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू की नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। अध्यक्ष पद पर विजय कुमार जांगड़े को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महासचिव पद पर चर्चित चेहरा टी. जोगा राव को लाया गया है। रेल मिल में कर्मचारियों को संगठित करने में माहिर जोगा राव को महासचिव का पद दिया गया है। कोषाध्यक्ष के रूप में सेक्टर 9 हॉस्पिटल के कर्मचारी संतोष कुमार का चयन हुआ है।

हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन सीटू के 19वें सम्मेलन में 3 साल के लिए नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एनजेसीएस सदस्य तपन सेन की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। सहायक महासचिव के रूप में जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, अर्जुन लाल श्रीवास और संगठन सचिव डीवीएस रेड्डी व अनुप शाह को बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में निजीकरण नहीं वसूली के धंधे का है खेल, तपन सेन का मंत्र-लड़ेंगे तो जीतेंगे, देशभक्ति पर भी सवाल…

इसी के साथ बीएसपी यूनियन चुनाव से पहले सीटू ने कमर कस ली है। कर्मचारियों के मुद्दों पर लगातार आंदोलन करने वाले सीटू ने नए पदाधिकारियों के साथ नई ऊर्जा दिखाने का दम भरा है।

पदाधिकारी के रूप में ये नहीं दिखेंगे

खास बात यह है कि यूनियन के नियमों के मुताबिक जिस कर्मचारी का दो साल रिटायरमेंट का समय बचा रहेगा, वह चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगा। यही वजह है कि सचिव एसपी डे, कार्यालय सचिव अशोक खातरकर, संगठन सचिव पी. वेंकट, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, सचिव मिल जोन जेके वर्मा आदि इस कमेटी का हिस्सा नहीं बन सके।

ये खबर भी पढ़ें: GST पर सरकार ने कुछ और कहा था, निगम ने भेजा निर्यातकर का नोटिस, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय भी हैरान, सचिव और आयुक्त से की बात

जानिए नए उपाध्यक्ष के नाम

संतोष कुमार प्रुष्टि
केवेंद्र सुंदर
एसएसके पनिक्कर
संतोष कुमार देवांगन

ये हैं नए सचिव

एलएन अग्रवाल
प्रवीण कुमार कालमेद्य
केके देशमुख
रोशन रामटेके
अजय कुमार आर्य
सत्यजीत गांगुली
ओपी श्रीवास
पुरुषोत्तम सिमैय्या

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो इस्पात संयंत्र के 4 जीएम समेत 12 अधिकारियों के तबादले, पढ़िए नाम

सहायक सचिव की भूमिका में ये

सविता मालवीय
अमित कुमार
सुदामा महिलांगे
अशोक चर्डे
मनोह शाह
राजेश तिवारी
राम कुमार लदेर

ये खबर भी पढ़ें: SAIL को मिला नया Director Commercial, सीजीएम टीएन नटराजन के नाम पर लगी मुहर

पढ़िए कार्यकारिणी सदस्यों के नाम

दुर्गा राव
सपन डे
नवनीत जॉन
अजय सोनी
भूपेंद्र त्रिपाठी
वीरेंद्र सिंह
मोहम्मद पैगम्बर
श्याम सुंदर
बुलु स्वाई
दुष्यंत साहू
दिलीप बिरवा
बालेश्वर सिंह जगत
राकेश छाबड़ा
गुलशन साहू
तुंबा नाथन
कौसर खान
अमित प्रकाश
आर के प्रसाद
सुशील कुमार
नेत्रपाल
डी एल्ला राव
कोमल सुरीन
ए पी पटेल
दत्ता चौधरी
के व्ही रमन्ना मूर्ति
रोहित रोशन
संजय कुमार सिंग
प्रदीप कुमार धिरहे
गुमान सिंह
अजय कुमार मौर्य
लेखपाल सुधाकर
अतिक उर रहमान
ज्ञान प्रकाश सोनवानी
प्रदीप टोपनो
यशवंत नाग
सैयद इकबाल
डॉ गिरधर प्रसाद चंद्रा
डिलेश्वर बोपचे
ज्ञानेंद्र सिंह