- सीजीएम इंचार्ज तापस दासगुप्ता ने पुरस्कार विजेताओं को संबोधित करते हुए यांत्रिकी संगठन के सुरक्षित कार्यों की सराहना की।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के Central Mechanical जोन द्वारा शुक्रवार को वार्षिक सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएँ) बिजय कुमार बेहेरा एवं मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) प्रमोद कुमार ने किया।
इस अवसर पर सुरक्षित और प्रशंसनीय कार्य करने वाले कुल 98 संविदा कर्मियों तथा 17 बीएसपी कर्मियों को विभिन्न सुरक्षा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यांत्रिकी संगठन के विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सुरक्षित कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। इनमें कोक ओवन के कोल टावर-6, धमन भट्टी क्रमांक-8 के एक्शियल सायक्लोन, ओएचपी, आरएमपी-3, बीआरएम, रूफ शीटिंग सहित कई महत्वपूर्ण मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य शामिल रहे। कुल 23 ‘नियर मिस’ पुरस्कार तथा 23 ‘सर्वोत्तम, अनमोल और दक्ष’ श्रेणी के सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजीएम इंचार्ज तापस दासगुप्ता ने विजेताओं को संबोधित करते हुए यांत्रिकी संगठन के सुरक्षित कार्यों की सराहना की। उन्होंने संयंत्र में सुरक्षा मानकों का और अधिक कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया तथा सड़क सुरक्षा को लेकर भी कर्मियों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) देवदत्त सत्पथी ने जानकारी दी कि यांत्रिकी संगठन ने वर्ष 2024-25 में शून्य दुर्घटना के साथ कार्य पूरा किया तथा वर्ष 2025-26 में 17 जनवरी 2026 तक भी शून्य दुर्घटना का रिकॉर्ड बनाए रखा है।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि शून्य दुर्घटना का यह प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए और पूरे संयंत्र को शून्य दुर्घटना क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य करना होगा। साथ ही उन्होंने हीरा एवं ‘परमिट टू वर्क’ जैसे तकनीकी सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) प्रमोद कुमार ने की, जबकि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएँ) बिजय कुमार बेहेरा की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) टी. कृष्णकुमार, मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ) जे.पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) हरीश सचदेव, महाप्रबंधक (प्लांट गैरेज) बी.डी. बाबू, महाप्रबंधक (सीईडी) राकेश पांडे, महाप्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएं) आशीष घोष, महाप्रबंधक (सीएमएम) पी. जॉन वर्गीस सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन उप महाप्रबंधक (सीएमएम) अनिल कुमार चौरे एवं सहायक महाप्रबंधक (सीएमएम) के. नीलाधर द्वारा किया गया।











