आयरन ओर माइंस दल्ली राजहरा में CITU का राज्य सम्मेलन 1 फरवरी से, आ रहे तपन सेन, ललित मोहन

CITU state conference at Iron Ore Mines Dalli Rajhara from February 1 Tapan Sen and Lalit Mohan are coming
  • सम्मेलन की परंपरा अनुसार दिवंगत नेताओं के नाम पर सम्मेलन स्थल व प्रमुख मार्गों का नामकरण किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, राजहरा। सीटू यूनियन छत्तीसगढ़ राज्य समिति का 8वां सम्मेलन 1 फरवरी से 3 फरवरी तक बीएसपी के आयरन ओर माइंस दल्ली राजहरा में होने जा रहा है। इस सम्मेलन की जोर शोर से तैयारी की गई है।

यह सम्मेलन नगर के सिंधु भवन में होने जा रहा है। सम्मेलन स्थल के साथ ही साथ नगर के सभी चौक चौराहे व प्रमुख मार्गों को झंडे तोरण से सजाया गया है। सीटू यूनियन कार्यालय व सम्मेलन स्थल सिंधु भवन, और आमसभास्थल जैन भवन चौक को रंगीन झालरों, झंडा, तोरण, स्वागत द्वारों के साथ विशेष रूप से सजाया गया है। सम्मेलन की परंपरा अनुसार दिवंगत नेताओं के नाम पर सम्मेलन स्थल व प्रमुख मार्गों का नामकरण किया गया है।

सम्मेलन में आने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधिमण्डल के स्वागत के लिए जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं।

विदित हो कि दल्ली राजहरा नगर में सीटू का राज्य सम्मेलन पहली बार होने जा रहा है। जिसकी भारी तैयारी स्थानीय हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन (सीटू) द्वारा किया जा रहा है ताकि प्रतिनिधि मंडल को किसी भी किस्म की परेशानियां नहीं हो।

इस सम्मेलन में सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदीप दत्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं स्टील वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष तपन सेन, स्टील वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव ललित मिश्र, आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव धर्मराज महापात्रा, सीटू यूनियन छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष एस.के. बनर्जी, महासचिव एमके नंदी जैसे प्रमुख नेतागण भागीदारी करेंगे। 1 फरवरी को दोपहर 2 बजे से विशाल रैली के साथ, जैन भवन चौक में विशाल आमसभा होगी जिसे राष्ट्रीय एवं राज्य के नेतागण संबोधित करेंगे।