जैसे घर में और संयंत्र में कार्य करते समय सुरक्षा सर्वोपरि है। वैसे ही घर से निकलकर संयंत्र पहुंचने और संयंत्र से घर वापस आने तक रेल एवं रोड सुरक्षा एक अभिन्न अंग है
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रत्येक कर्मचारी तक सुरक्षा संदेश व नियम की जानकारी पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर काम हो रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार के निरंतर प्रयासों को सफल बनाने के लिए प्लेट मिल सभागार में बीआईसीएफटी रेल एवं रोड सेफ्टी के संयुक्त तत्वाधान में डिफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन एवं स्टील) तापस दासगुप्ता की प्रेरणा से संचालित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक आरके बिसारे ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे घर में और संयंत्र में कार्य करते समय सुरक्षा सर्वोपरि है। वैसे ही घर से निकलकर संयंत्र पहुंचने और संयंत्र से घर वापस आने तक रेल एवं रोड सुरक्षा एक अभिन्न अंग है, जिसकी अवहेलना बिल्कुल नहीं की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (विद्युत) शैलेंद्र कुमार वर्मा, महाप्रबंधक (प्रचालन) हेमंत कुमार बहुरूपी, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) जे सुधाकर और महाप्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री देवदत्त सारंगी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से डिफेंसिव ड्राइविंग में प्रशिक्षित श्वेता झा एवं विकास पात्रे द्वारा प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही रोड ट्रायल का भी आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा इस आयोजन के लिए प्लेट मिल बिरादरी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्लेट मिल रेल महाप्रबंधक (प्रचालन) सुनील मित्रा ने किया।