पीड़ित ऑपरेटर का कहना है कि भट्ठी थाना में रिपोर्ट करेंगे। सीआइएसएफ जवान ने आज पिटाई की है, कल फर्जी केस में फंसा सकते हैं। इसलिए रिपोर्ट करेंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में बीती रात काफी हंगामा हुआ। सीआइएसएफ (CISF) जवान ने हाइवा ऑपरेटर की गर्दन पकड़कर पहले जमीन पर पटका। कई थप्पण मारे। इसके बाद लाठियों से पिटाई कर दी। सीआइएसएफ जवान की इस हरकत को लेकर बवाल मच गया। रातभर हंगामा होता रहा। प्लांट गैरेज तक खबर पहुंचते ही वहां से अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
प्लांट के अंदर सीआइएसएफ द्वारा पिटाई को लेकर मजदूरों में काफी आक्रोश है। जीएम सर्विसेज तक मामला पहुंच चुका है। ऑपरेट की पिटाई से आक्रोशित हाइवा ऑपरेटरों ने ऑपरेशन को रोक दिया था। काफी तक गहमागहमी का माहौल रहा।
कामकाज ठप होने की वजह से प्रबंधन भी हरकत में आया। सीआइएसएफ के उच्चाधिकारियों को भी रात में मौके पर पहुंचना पड़ा। महिला अधिकारी भी भागते हुए पहुंचीं। किसी तरह मामले को शांत करने की कोशिश की गई।
बताया जा रहा है कि बलवंत ठेकेदार के कर्मचारी टीकम साहू हाइवा लेकर जा रहे थे, तभी ओएचपी (OHP) चेक पोस्ट पर सीआइएसएफ जवान से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि जवान ने पहले थप्पड़ मारा, फिर लाठी बरसा दिया।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सीआइएसएफ जवानों ने हाइवा ऑपरेटर का गला पकड़कर खींचकर नीचे गिराया और इतनी लाठी मारा कि घुटने के ऊपर का हिस्सा लाल हो गया है। जख्म के निशान पड़ गए हैं। दर्द से मजदूर कहरा रहा था। मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। प्राथमिक उपचार कराया गया है। सेक्टर-9 में आगे इलाज चलेगा।
मजदूरों ने बताया कि सीआइएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था। प्लांट गैरेज के अधिकारियों ने मजदूरों को किसी तरह शांत कराया और दो-टूक बोल दिया कि सीआइएसएफ को लाठी मारने का अधिकार किसने दे दिया है। हाइवा ऑपरेटर के पास गेट पास है, लाइसेंस है, फिर इस तरह की पिटाई ठीक नहीं है।
बीएसपी ने सिक्योरिटी के लिए रखा है, कर्मचारियों की पिटाई के लिए नहीं…। घटना के बाद से आरोपित जवानों चेक पोस्ट से गायब हो गया था। हाइवा ऑपरेटर और हेल्पर ने लिखित में प्रबंधन को अपना पक्ष दिया है।
बस इतना बोलना था, हो गई पिटाई
टीकम साहू ने बताया कि एमआरडी चौक पर पहले इंट्री कराया। ओएचपी चेक पोस्ट पर पहुंचे। वहां भी इंट्री कराने गए। जवान ने कहा-रात में कितने बजने तक चलोगे। जवाब दिया कि रात में 2 बजे तक…। इतना सुनते ही जवान भड़क गया। कहासुनी होने लगी। जुबान लड़ाने की बात बोलते हुए जवान ने लाठी निकाली और पिटाई कर दी।
कौन पी रखा था दारू…?
पीड़ित ऑपरेटर टीकम साहू ने सूचनाजी.कॉम को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि सीआइएसएफ की मैडम भी रात में आईं थीं। वह बोलीं कि दारू पियो हो…। इतना सुनते ही मैडम से कहा-चलिए आप मुझे और सीआइएसएफ जवान को लेकर मेडिकल कराइए। स्पष्ट हो जाएगा कौन दारू पिए है। इतना सुनते ही आरोपित जवान को भगा दिया गया। टीकम के साथ पोपलेन ऑपरेटर कमलेश साहू भी थे। पीड़ित ऑपरेटर का कहना है कि भट्ठी थाना में रिपोर्ट करेंगे। सीआइएसएफ जवान ने आज पिटाई की है, कल फर्जी केस में फंसा सकते हैं। इसलिए रिपोर्ट करेंगे।