BSP News: मर्चेन्ट एंड वायर रॉड मिल के 2 अधिकारी और 6 कर्मचारियों के सिर आया शिरोमणि का ताज

  • मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट एंड वायर राड मिल) मुनीश कुमार गोयल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मिल जोन-1 के अन्तर्गत मर्चेन्ट एवं वायर रॉड मिल विभाग में पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  Breaking News: Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, लोहे की पाइप छिटकी, मजदूर की हड्‌डी टूटी, प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा उन्हें पहचान देने के लिए कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।

ये खबर भी पढ़ें:  तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के लोगों को उपभोक्ता फोरम से मिला न्याय, हाउसिंग बोर्ड को देना पड़ा 3.65 करोड़, खाते में आया पैसा, मना जश्न

कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन, मर्चेन्ट मिल) मनीष कुमार एवं वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत, वायर रॉड मिल) डी अजीत कुमार को अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township में डेंगू का प्रकोप, सेक्टर 2 की 2 पार्षदों संग नागरिकों का टीए बिल्डिंग पर हंगामा

इसी क्रम में माह अप्रैल 2023 के लिए चार्जमैन कम मास्टर तक्नीशियन (विद्युत, मर्चेन्ट मिल) भागीरथी मेहूरिया, मास्टर तकनीशियन (यांत्रिकी, वायर रॉड मिल) नकुल प्रसाद सोनी, माह मई 2023 के लिए चार्जमैन कम मास्टर तक्नीशियन (यांत्रिकी, मर्चेन्ट मिल) गजेन्द्र कुमार शांडिल्य, मास्टर तकनीशियन (यांत्रिकी, वायर रॉड मिल) सुदर्शन प्रसाद साहू एवं माह जून 2023 के लिए मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन, मर्चेंट मिल) महेश कुमार सोनवानी, मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन, वायर रॉड मिल) अजय कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के कर्मचारी-अधिकारी बने शिरोमणि, पत्नी को भी मिला सम्मान

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट एंड वायर राड मिल) मुनीश कुमार गोयल ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणो का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सभी अनुभाग प्रमुख महाप्रबंधक (वायर रॉड मिल) जेवियर बेक, महाप्रबंधक (प्रचालन, मर्चेन्ट मिल) एसके हरिरमानी, महाप्रबंधक (विद्युत, वायर रॉड मिल) अनुपमा कुमारी, महाप्रबंधक (यांत्रिकी, वायर रॉड मिल) मोहिब्बुल हुसैन, महाप्रबंधक (यांत्रिकी, मर्चेन्ट मिल) पीएस कोरेटी, महाप्रबंधक (विद्युत, मर्चेन्ट मिल) एसके नायक उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें:  पेंशनरों को 4% महंगाई राहत: छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय पर अमल की कवायद शुरू

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (कार्मिक मिल्स जोन-1) समायला अंसारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय का भी योगदान रहा।