Bokaro Steel Plant: BGH में नव पुनर्निर्मित नवजात गहन चिकित्सा यूनिट NICU की सौगात

  • बीजीएच में अब प्री-टर्म नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध कराया गया है, ताकि उनका उचित देख-रेख तथा इलाज किया जा सके।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) द्वारा संचालित बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro general Hospital)vको एक और नई सौगात मिल गई है। बीजीएच (BGH) में नव पुनर्निर्मित नवजात गहन चिकित्सा इकाई एनआईसीयू (NICU) का उद्घाटन निदेशक-प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट अतनु भौमिक द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  नक्सल प्रभावित जगदलपुर जिला अस्पताल को मिली सौगात, अम्बक का शुभारंभ

प्री-टर्म नवजात शिशुओं को कई बार स्पेशल केयर की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे नवजात शिशुओं को स्पेशल केयर प्रदान करने के लिए लिए नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एन.आई.सी.यू.) की आवश्यकता पड़ती है। बीजीएच में भी इस सुविधा को अब प्री-टर्म नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध कराया गया है, ताकि उनका उचित देख-रेख तथा इलाज किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें:  अमृत युवा कलोत्सव 2023: राउरकेला स्टील प्लांट के मंच पर कलाकारों की और निखरी प्रतिभा

बीजीएच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.बी.करुणामय ने उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अस्पताल को बोकारो इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन द्वारा मरीज़ों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव सुविधा प्रदान करने हेतु अपना आभार प्रकट किया। निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने बीजीएच में इस नई सुविधा के आरंभ होने पर अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी।