Rourkela Steel Plant ने प्रोडक्शन बढ़ाने तैयार किया बड़ा रोड मैप, MoU साइन

  • सेल राउरकेला स्टील प्लांट ने इस्पात के उत्पादन बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार करने एमएन दस्तूर एंड कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) ने इस्पात उत्पादन बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार करने एमएन दस्तूर एंड कंपनी (पी) लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस्पात उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल में, सेल राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने बड़ा कदम उठाया है।

ये खबर भी पढ़ें:  आदिवासी दिवस पर बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने फोड़ा बम

कच्चे इस्पात की अपनी उत्पादन क्षमता को 1.5 से 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (एम.टी.पी.ए.) तक बढ़ाने के अपने इरादे की घोषणा की है। यह विस्तार व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त ब्लास्ट फर्नेस-बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (बी.एफ.-बी.ओ.एफ.) मार्ग के माध्यम से हासिल किया जाएगा। विस्तारित क्षमता न्यू स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (एस.एम.एस.-1) सुविधा के भीतर की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:  NMDC कर्मचारियों को इसी माह मिलेगा 15 ग्राम सोने का सिक्का

आरएसपी (Rourkela Steel Plant) और जानी मानी एमएन दस्तूर एंड कंपनी (पी) लिमिटेड के बीच एक रणनीतिक परामर्श समझौते पर हस्ताक्षर को आर.एस.पी. के प्रोजेक्ट्स सम्‍मेलन कक्ष में किए गए। कार्यपालक निदेशक (परियोजना) पी.के.साहू, मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी (इस्‍पात) रामकृष्ण पात्र, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियोजना) आनंद कुमार, मुख्‍य महाप्रबंधक (एसएमएस-1) पिनाकी चौधरी, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियोजना) प्रमोद कुमार साहू, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियोजना) अनीश जमैयार, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियेाजना-कमर्शियल) जीएस.दास और आरएसपी से महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन-परियोजना) आर.सहगल और मेसर्स एम.एन.दस्तूर एंड कंपनी (पी) लिमिटेड के प्रतिनिधि हस्ताक्षर समारोह के दौरान उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  70 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, जीवन प्रमाणपत्र पर अपडेट

इस सहयोग का प्राथमिक उद्देश्य एक व्यापक पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट (प्री-एफ.आर.) और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करना है। इसके अतिरिक्त, समझौते के दायरे में तकनीकी विशिष्टताओं का निर्माण, वाणिज्यिक मात्रा विश्लेषण, बोली मूल्यांकन, मूल्य मूल्यांकन और अनुबंध की तैयारी शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें:  तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में फिर बवाल, धमकी पर FIR लिखवाने थाने पहुंचे सुनील चौरसिया

विशेष रूप से आरएसपी (Rourkela Steel Plant) की महत्वाकांक्षी विस्तार योजना विभिन्न क्षेत्रों में स्टील की बढ़ती मांग के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। इस्पात उत्पादन में अपनी दक्षता और प्रभावशीलता के लिए जाने जाने वाले बी.एफ.-बी.ओ.एफ. मार्ग का लाभ उठाकर, आर.एस.पी. का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर अग्रणी इस्पात उत्पादक के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूत करना है।

ये खबर भी पढ़ें:  भारत दाल 60 रुपए किलो, 30 किलो का पैकेट मिलेगा 55 रुपए के हिसाब से

गौरतलब है कि, एम.एन.दस्तूर एंड कंपनी अनुभव और विशेषज्ञता का खजाना लेकर आई है। उनकी भागीदारी परियोजना के रणनीतिक महत्व और इस्पात क्षेत्र में प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।