स्वतंत्रता दिवस 2023: BSP में ED संग DIC अनिर्बान दासगुप्ता करेंगे ध्वजारोहण, शाम को सिविक सेंटर में ऑर्केस्ट्रा

  • भिलाई महिला समाज द्वारा प्रात: 10:30 बजे मुख्य चिकित्सालय में ध्वजारोहण एवं मरीजों को फल वितरण किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) – भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानव संसाधन विकास विभाग में मुख्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उप-महानिरीक्षक (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के आगमन के पश्चात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, मानव संसाधन विकास विभाग के मेनगेट परेड ग्राउंड में प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95: 4 फॉर्मूले की कुल राशि को जोड़िए, जो रकम आएगी वही आपकी पेंशन

मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता, स्वतंत्रता दिवस पर संदेश देंगे तथा उन्हें केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। यह मार्च-पास्ट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं स्कूल एन.सी.सी. स्काउट गाइड द्वारा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  तिरंगा यात्रा: शहीद चुम्मन यादव की माता ने मिलाया कदम ताल, ये रहा खास, कांग्रेसियों को थामा हाथ

समारोह में ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रीय सलामी व बैंड द्वारा राष्ट्रगान गायन होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े जाएंगे| मुख्य अतिथि के स्वतंत्रता सन्देश के बाद देशभक्ति गीत तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा अन-आर्म काम्बेट और अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का परेड कमाण्डर, एन.सी.सी. अधिकारी और पुरस्कार विजेताओं से परिचय करवाया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें:  बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन: महज 7 वोट से महामंत्री बने संदीप, आनंद रजक ने दी कड़ी टक्कर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयंत्र के प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण प्रात: 8:15 बजे किया जाएगा। संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) द्वारा, इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) द्वारा, रिफैक्ट्री स्टोर्स में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) द्वारा, एचआरडी सेंटर में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) द्वारा, सी.ई.जेड कॉम्प्लेक्स में कार्यपालक निदेशक (खदान) द्वारा, नगर सेवाएं विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न किया जाएगा। साथ ही संयंत्र के अन्य सभी विभागों में विभाग प्रमुख द्वारा, इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब अध्यक्षों द्वारा तथा विद्यालयों में विद्यालय प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  सेक्टर 9 हॉस्पिटल की लचर व्यवस्था पर भड़के इंटक नेता, सेक्टर-1 अस्पताल में ये सुविधा शुरू

भिलाई महिला समाज द्वारा प्रात: 10:30 बजे मुख्य चिकित्सालय में ध्वजारोहण एवं मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। बीएसपी विद्यालयों में प्रात: 6:00 बजे शिक्षा विभाग प्रमुख एवं विद्यालय प्रमुखों द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी। शाम 8:00 बजे विभागीय विजेता कलाकारों द्वारा सिविक सेंटर स्थित, महात्मा गांधी कलामंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (ऑर्केस्ट्रा) का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई खुर्सीपार में प्रथम मिनी माता की मूर्ति स्थापित, सतनामी समाज के गुरु बने गवाह

इधर-बीएसपी ने छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का वितरण किया

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज 14 अगस्त को भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर विभाग) द्वारा 5000 राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का वितरण भिलाई, राजहरा माइंस, हिर्री माइन्स एवं नंदनी माइंस के शालेय छात्र/छात्राओं को किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  बोकारो स्टील प्लांट: BIDU चुनाव में अनुभव, समन्वय,परिवर्तन का फैक्टर हावी, संदीप और रजक की प्रतिष्ठा दांव पर, मतदान जारी

इसी कड़ी में भिलाई इस्पात विकास विद्यालय के छात्र/छात्राओं तथा स्टाफ को भी राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग का यह प्रयास शालेय छात्र/छात्राओं एवम नागरिकों के मन में देशप्रेम की भावना बढ़ाना और देशप्रेम के लिए जागरूक करना है। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना है। ताकि हर देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़ा रह सके।