Rourkela Steel Plant के खिलाड़ियों और कोच का DIC ने बढ़ाया हौसला, मिला पुरस्कार

  • सेल (SAIL) आरएसपी (Rourkela Steel Plant) के प्रतिष्ठित खिलाड़ी सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL), राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) के 17 प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को सिविक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में साइकिलिंग (Cycling), हॉकी (Hockey) और पावर लिफ्टिंग (Power Lifting) और कोचिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खेल पुरस्कार प्रदान किया गया। राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant)) और बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों और उत्कृष्ट साइकिल चालकों, पावर लिफ्टरों और हॉकी कैडेटों को पुरस्कार प्रदान किए।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Dalli Rajhara-Rawghat Project: ताड़ोकी स्टेशन तक 24 को दौड़ेगी CRS Special ट्रेन

स्वस्ति सिंह (Swasti Singh) को एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप -2022 में कांस्य पदक जीतने और 23 सितंबर से 8 अक्टूबर-2023  को चीन में आयोजित एशियाई खेल-2023 में भारतीय साइक्लिंग टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने पर 2,000 रुपये का नकद पुरस्कार, ब्लेज़र और मिठाई भेंट की गई।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मी के बेटे यश योगी ने सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतकर भिलाई का नाम किया रौशन

विजय कुमार राउल को छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (National Bench Press Power lifting Championship )में स्वर्ण पदक जीतने पर 1500 रुपये का नकद पुरस्कार और मिठाई प्रदान किया गया। प्रियब्रत बिसोई को केरल में आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर और जूनियर पुरुष क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-22 (Junior Men’s Classic Power lifting Championship-22) जीतने पर 500 रुपये और मिठाई प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, सीएम ने दी सौगात

सेल हॉकी अकादमी (SAIL Hockey Academy) की हॉकी टीम में शामिल तरुण यादव, नितेश, सोनू निषाद, रबी बारा, राज कुमार मिंज, मुकेश टेटे, आकाश, मेजहरस कुजूर, अनमोल एक्का, राकेश, येंगखोम सैमसन सिंह और केरोबिन लकड़ा को द्वितीय हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2022 (Hockey India Junior Men’s Academy National Championship-2022) के उपविजेता बनने के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक को 750  रुपये का नकद पुरस्कार और मिठाई प्रदान की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: थर्ड पार्टी बिल भुगतान के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच, नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई से करें पेमेंट

राजू कांत सैनी को एसएचए टीम (SHA Team) को प्रशिक्षित करने के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार पावर लिफ्टिंग कोच (Power lifting Coach) विक्रम कुमार स्वाईं को श्री राउल का मदद कर संयंत्र को गौरान्वित करने के लिए सम्मानित किया गया। उनके कुशल मार्गदर्शन के लिए उन्हें 1000 रुपये सम्मान स्वरुप प्रदान किये गए । 

ये खबर भी पढ़ें : Indian Institute Of Metals Bhilai के चेयरमैन बने ईडी वर्क्स अंजनी कुमार, इन अधिकारियों को भी मिली जगह