ACC Adani Cement: जामुल सीमेंट प्लांट अब संरक्षित क्षेत्र घोषित, बाहरी का प्रवेश वर्जित

ACC Adani Cement: Gautam Adani's Jamul Cement Works is now declared a protected area, entry of outsiders prohibited
  • यह आदेश, जारी तिथि 17 मार्च 2025 से अधिकतम एक वर्ष के लिए लागू रहेगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अडानी ग्रुप की एसीसी सीमेंट फैक्ट्री जामुल (ACC Limited Adani Cement) को एक साल के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसे Jamul Cement Works नाम से भी जाना जाता है। अब यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी न्यूज: जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन आईएलओ की बैठक में भारत ने इंडस्ट्री, श्रमिक, सेफ्टी पर ये कहा

दुर्ग जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अभिजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-26 (1)(2) के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को दी गई अधिकारिता के अनुसार जामुल सीमेंट वर्क्स जिला दुर्ग की संपूर्ण क्षेत्र को एक वर्ष अवधि के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

Shramik Day

जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार उक्त संरक्षित क्षेत्र में विधि द्वारा अधिकृत व्यक्तियों एवं आवेदक द्वारा प्रवेश करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों का उक्त क्षेत्र में प्रवेश प्रतिषिद्ध रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India के कर्मचारी और अधिकारी Post Retirement Medical Scheme को लेकर बेचैन

यह आदेश, जारी तिथि 17 मार्च 2025 से अधिकतम एक वर्ष के लिए लागू रहेगा। इस आदेश में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनर का सुझाव राहुल गांधी के जरिए बजट सत्र में ईपीएस 95 पेंशन पर घेरें सरकार को

बता दें कि एसीसी सीमेंट फैक्ट्री को गौतम अडानी की कंपनी ने खरीद लिया है। अब इसका संचालन अडानी ग्रुप ही करता है। गौतम अडानी के पुत्र करण अडानी जामुल प्लांट का दौरा भी कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India News: सेवानिवृत्त कर्मचारी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य बीमा पर सीएमडी को बड़ा सुझाव