बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, कर्मचारी झुलसा, BGH में भर्ती

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। Electric flash से कर्मचारी जख्मी हो गया है। हाथ और पैर का हिस्सा झुलस गया है।

जलने की वजह से कर्मचारी काफी देर तक दर्द से कराहता रहा। जलन से चीखता रहा। इससे बचाने के लिए मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाया और बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले गए। जहां, उपचार जारी है। कर्मचारी की सेहत अब ठीक है। खतरे की बात नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPFO की इस सौगात का उठाइए फायदा, वरना लूट लेंगे कंपनी वाले

बोकारो इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट में आपरेटिव कालीपद साहू कार्य कर रहा था। मेंटेनेंस कार्य के दौरान कल B शिफ्ट में हादसे की चपेट में आ गया। इलेक्ट्रिक पैनल में कार्य करते हुए Electric flash हुआ। बचने की कोशिश की। चेहरा बाल-बाल बच गया, लेकिन हाथ और पैर झुलस गया। BGH में इलाज चल रहा है।

Shramik Day

बताया जा रहा है कि A shift में डीवीसी की बिजली कट हो गई थी तो उत्पादन करने के लिए अपने cpp से बिजली ली जा रही थी, जब B shift में बिजली DVC से मिली, जंक्शन 12 के सब स्टेशन में चेंज ओवर करने में यह घटना हुई।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर

बोकारो स्टील प्लांट की ट्रेन यूनियन नेताओं ने सेफ्टी डिपार्टमेंट पर गंभीर आरोप लगाया है। श्रमिक नेताओं ने कहा कि सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है। सुरक्षित तरीके से कार्य नहीं कराया जाता है। यही वह है कि आयेदिन कर्मचारी जख्मी हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ट्रेनी IAS का VIP नंबर की Car, स्टाफ, केबिन और गनर की डिमांड पर बवाल, सरकार ने किया Transfer

कइयों की मौत भी हो चुके हैं। असुरक्षित कार्य कराने की चपेट में सबसे ज्यादा ठेका मजदूर आते हैं। उच्च प्रबंधन को इस ओर खास ध्यान देने की जरूरत है। कर्मचारी परिवार के भरण-पोषण का जिम्मा उठाते हैं। लेकिन, बीएसएल में जान जोखिम में रखकर काम कराया जा रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़ें: UPSC ने नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा पर कसा शिकंजा, Audi में लालबत्ती, Cast, दिव्यांग सर्टिफिकेट पर विवाद, खतरे में नौकरी