बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, कर्मचारी खून से लथपथ

Accident in Bokaro Steel Plant Employee injured, Admitted to BGH 1

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट हो गया है। कार्य के दौरान कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। खून से लथपथ कर्मचारी को बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है।

बोकारो स्टील प्लांट के CRM 1-2 के RGBS के कर्मचारी दिलीप कुमार मांझी जख्मी हुए हैं। क्रेन का कपलिंग टूट कर ऊपर से गिर गया। कपलिंग टूटने के बाद टूटा हुआ हिस्सा कर्मचारी को लगा, जिससे कर्मचारी वहीं लहुलूहान होकर गिर गया। प्राथमिक उपचार के बद बीजीएच रेफर किया गया, जहां स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: 30 हजार से कम बोनस नहीं चाहिए, NJCS नेताओं पर दबाव, तिलमिलाए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी

वहीं, कुछ कर्मचारियों का कहना है कि क्रेन का हुक गिरने के बाद उसका टुकड़ा करीब 25 मीटर दूर उछलकर आया और दिलीप मांझी को लगा। ठुड्ढी और कंधे पर चोट लगी है। फिलहाल, घटनास्थल पर उच्चाधिकारी पहुंच चुके हैं। हादसा क्यों हुआ और कौन-कौन जिम्मेदार हैं आदि को लेकर जांच शुरू हो गई है।

बता दें कि 29 अगस्त को ब्लास्ट फर्नेस में हादसा हुआ था। हाट मेटल की चपेट में आने से मजदूर बिनय कुमार की जान चली गई थी। हादसे से भड़के राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार आलोक वर्मा ने दो जीएम को सस्पेंड कर दिया था। शनिवार को ही इन दोनों अधिकारियों को बहाल किया गया है। अब ताजा हादसे ने एक बार फिर से धड़कन बढ़ा दी है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के ठेकेदारों की करतूत, वेतन से जबरिया 6000 तक की वसूली, वेतन पर्ची, पीएफ में धांधली, गुस्साए कर्मी