- बोकारो जनरल हॉस्पिटल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बड़ा हादसा हो गया है। एक कर्मचारी की मौत हो गई है। करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरने की वजह से मजदूर हादसे की चपेट में आ गया है।
बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) उपचार के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया आदि शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान
सेल बीएसएल (SAIL – BSL) के कोक ओवन के बैट्री संख्या 5 के पुशर कार के समीप से एक ठेका कर्मी मनोज कुमार गिर कर घायल हो गए थे। उपचार के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल-बीजीएच ले जाया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।
बुधवार शाम करीब 5 बजे 30 फिट ऊंचाई से गिर मजदूर की हडिडयां तक टूट गई है। केके इंजीनियरिंग कंपनी के मजदूर की मौत की खबर लगते ही उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कोक ओवन बैट्री पांच में कैपिटल रिपेयर का कार्य चल रहा है।