
सेक्टर 9 हॉस्पिटल में एक्सरे किया गया, जहां बाए हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। महिला दिवस पर मजदूर श्रमिक हादसे की चपेट में आ गई। बाया हाथ फ्रैक्चर हो गया है। परिवार में हड़कंप मच गया है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल में एक्सरे किया गया, जहां बाए हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की गई है।
बीएसपी के रेल मिल में सुबह करीब साढ़े 10 बजे 58 वर्षीय मजदूर रुक्मणी बाई हाउस कीपिंग का कार्य कर रही थी। इसी बीच ब्केट झूल गया और महिला मजदूर के हाथ पर गिर गया। हाथ में गहरी चोट लगी है।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ईएल इंकैशमेंट बंद नहीं, चालू है, अफवाह से बचें
सुपरवाइजर की गैर हाजिर में रुक्मणी बाई RRSM के पास काम कर रही थी और बकेट उठते समय उसका हाथ दब गया, जिसमें चोट लगी है। हादसे के बाद महिला चीखने लगी।
किसी तरह हाथ को बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हास्पिटल रेफर कर दिया गया।
कलाई का एक्स करने पर पता चला कि हड्डी टूट गई है। महिला मजदूर हितेश भाई पटेल की कंपनी के अधीन काम कर रही थी। आरोप लगाया जा रहा है कि सुपरवाइजर मौके पर नहीं था। बगैर सुरक्षा नियमों का पालन किए काम कराया जा रहा था, जिससे हादसा हुआ और महिला दिवस के दिन महिला मजदूर जख्मी हो गई।