- नुकसान उठाने वाले शेयर में Adani Power Ltd का नाम भा शामिल है।
सूचनाजी न्यूज, मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर जारी है। सबसे बड़ा झटका अडानी ग्रप के शेयर को लग रहा है। स्टॉक मार्केट के अपडेट्स सामने आते जा रहे हैं। कोल इंडिया, स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा स्टील को कुछ राहत मिली है। वहीं, अडानी पॉवर, ग्रीन, इंटरप्राइजेस, पोर्ट तक को भारी नुकसान से जूझना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई सेंट्रल एवेन्यू पर भीषण सड़क हादसा, युवक-युवती जख्मी
Steel Authority of India Ltd के एक शेयर का भाव दोपहर 1 बजे तक 123.65 रुपए रहा। −0.24 रुपए की मामूली गिरावट के साथ उतार-चढ़ाव बना हुआ है। गुरुवार सुबह जब बाजार खुला तो उस वक्त सेल का शेयर प्राइस 124 रुपए था। थोड़े समय में ही अचानक से उछाल आया और High प्राइस 126.85 रुपए तक पहुंचा। इसके बाद गिरावट शुरू हुई और 123.22 रुपए पर भाव आ गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: यूनिफाइड व्यू ऐप लांच, Operations Management में एक नया युग
वहीं, Coal India Ltd का के एक शेयर का भाव +0.40 (0.092%) की उछाल के साथ 436.20 रुपए था।
स्टॉक मार्केट में अडानी के शेयर भाव
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: कचरे में आग लगाने का खेल फिर शुरू, ध्यान दीजिए साहब
Adani Green Energy Ltd का शेयर प्राइस 1,670.70 है। दोहपर 1 बजे तक −50.45 (2.93%) का नुकसान हो चुका था। इसी तरह Adani Enterprises Ltd को −80.35 (2.64%) के नुकसान का सामना करना पड़ा। इसके एक शेयर का भाव 2,965.90 रुपए था।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: कचरे में आग लगाने का खेल फिर शुरू, ध्यान दीजिए साहब
Adani Ports and Special Economic Zone Ld के शेयर भाव में −16.90 (1.23%) रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। मामूली गिरावट के साथ शेयर भाव 1,353.10 रुपए रहा।
बात Adani Total Gas Ltd की करें तो इसके शेयर के साथ भी अच्छा रिजल्ट नहीं आया। −8.15 (1.10%) की गिरावट के साथ 734.15 रुपए शेयर भाव रहा। नुकसान उठाने वाले शेयर में Adani Power Ltd का नाम भा शामिल है। इसके एक शेयर का भाव 606.85 रुपए है। दोपहर तक −9.45 (1.53%) के नुकसान से सामना किया।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: दुर्ग जिले में ये खास इवेंट, बृजमोहन अग्रवाल करेंगे आगाज