विधायक देवेंद्र यादव को मनाने पहुंचे प्रशासन और BSP के अधिकारी, अब शाम 4 बजे होगी बातचीत

administration-and-bsp-officials-reached-to-persuade-mla-devendra-yadav-talks-will-be-held-at-4-pm

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों के हक की लड़ाई के लिए उपवास जारी है। निजीकरण और रिटेंशन स्कीम को लेकर चल रहे विवाद पर विधायक देवेंद्र यादव लगातार तीसरे दिन उपवास पर हैं। जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी मान-मनौव्वल के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक ने साफ बोल दिया कि शाम 4 बजे ही अब बात होगी।

एसडीएम हितेश पिसदा, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, बीएसपी आईआर विभाग के जीएम जेएन ठाकुर, जीएम अतुल नौटियाल, जीएम श्रीनिवास आदि पहुंचे। सीएसपी मंच के सामने आए और विधायक से बातचीत की। उन्होंने प्रशासन और बीएसपी से पहुंचे अधिकारियों से बातचीत की जानकारी दी।

विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा-बीएसपी प्रबंधन स्पष्ट रूप से अपनी बात रखे। प्रबंधन अपनी यूनियन, जनप्रतिनिधियों को बीएसपी को लेकर बने रोडमैप की जानकारी साझा करे। बीच का रास्ता निकाला जाए। भिलाई में भय का माहौल बना हुआा है। बीएसपी के हिताें की रक्षा की जाए।

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा-बीएसपी और जिला प्रशासन को अपनी हथधर्मिता को छोड़नी होगी। सकारात्मक हल निकाला जाए। बीएसपी के निजीकरण, मैत्रीबाग, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, स्कूल को बचाने की लड़ाई है।

इस पर विधायक ने कहा-प्रशासन और बीएसपी का रवैया ठीक नहीं है। उपवास में शामिल लोगों से बातचीत के बाद आगे की रणनीति बनेगी। अब शाम को 4 बजे ही बात होगी। सभा चल रही थी। दुर्ग से पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, नीता लोधी, सीजू एंथोनी, केशव बंछोर आदि मौजूद रहे।