Suchnaji

आखिर ऐसा क्या हुआ कि कई प्राइवेट स्टील प्लांट की टीम पहुंच गई भिलाई स्टील प्लांट

आखिर ऐसा क्या हुआ कि कई प्राइवेट स्टील प्लांट की टीम पहुंच गई भिलाई स्टील प्लांट
  • प्रतिनिधिमंडल में देश भर के अधिकारी, प्रोफेसर्स, छात्र, उद्योगपति, एमआरएआई, जेएनएआरडीडीसी, एनआईटी रायपुर, एमएसटीसी रायपुर, सीजीएसआईएमए और छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न अन्य इस्पात संस्थाओं के सदस्य शामिल थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आजादी का अमृत महोत्सव (Azaadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया। इस्पात मंत्रालय एवं खान मंत्रालय के तत्वाधान में संयुक्त रूप से मटेरियल रीसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमआरएआई) द्वारा जवाहरलाल नेहरू एल्युमीनियम अनुसंधान विकास और डिजाइन केंद्र द्वारा आयोजित किए जा रहे 10वें स्क्रैप रीसाइक्लिंग (लौह और अलौह) अपशिष्ट उपयोग जागरूकता अभियान और औद्योगिक यात्रा के तहत प्रतिनिधिमंडल भिलाई पहुंचा। उप सचिव (इस्पात मंत्रालय) सुभाष कुमार और अवर सचिव (इस्पात मंत्रालय) लक्ष्मी श्रीरंगेश के नेतृत्व में अवलोकन किया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL मेडिक्लेम स्कीम की ये खास बातें कराएगी आपका फायदा

AD DESCRIPTION

प्रतिनिधिमंडल का भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के एचआरडी सेंटर में मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) डीएल मोइत्रा, और महाप्रबंधक (एचआरडी) अमूल्य प्रियदर्शी द्वारा स्वागत किया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल को सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) शोवन घोष द्वारा महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) एसके अग्रवाल की उपस्थिति में संयंत्र के भ्रमण के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। पूरे संयंत्र दौरे के दौरान आगंतुकों ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का उपयोग किया।

ये खबर भी पढ़ें:    BSP डायरेक्टर इंचार्ज के सुझावों पर अमल करने की शुरुआत PBS से, सेफ्टी वॉरियर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) की विभिन्न उत्पादन इकाइयों के संचालन में गहरी रुचि ली और ब्लास्ट फर्नेस 8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और यूनिवर्सल रेल मिल सहित मोडेक्स इकाइयों में स्टील निर्माण की प्रक्रिया को करीब से देखा।

मानव संसाधन विकास केंद्र में उप-सचिव (इस्पात मंत्रालय) सुभाष कुमार, प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित हुए| जहां महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) के प्रवीण ने स्क्रैप और अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रस्तुति दी, जिसकी प्रतिनिधिमंडल ने खूब सराहना की।

Family Planning: जनसंख्या नियंत्रण पर छत्तीसगढ़ सरकार का खास प्लान, 20 मिनट में बिना चीरा-टांके नसबंदी, पति-पत्नी के लिए ये खास चीज

प्रतिनिधिमंडल में देश भर के अधिकारी, प्रोफेसर्स, छात्र और उद्योगपति शामिल थे, जिनमें एमआरएआई, जेएनएआरडीडीसी, एनआईटी रायपुर, एमएसटीसी रायपुर, सीजीएसआईएमए और छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न अन्य इस्पात संस्थाओं के सदस्य शामिल थे।

राज्य के शिव रियल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, सिंदी इस्पात, एचएसआर रीरोलर्स प्राइवेट लिमिटेड, अशोक इस्पात उद्योग, सर्वप्रिया कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, महेंद्र स्पंज एंड पावर, ब्लैक रॉक स्टील एंड पावर सहित नाथ एंटरप्राइजेज सम्मिलित थे।