Suchnaji

राउरकेला स्टील प्लांट में मूल्यांकन के बाद अब सर्वे शुरू

राउरकेला स्टील प्लांट में मूल्यांकन के बाद अब सर्वे शुरू
  • सेल आरएसपी द्वारा सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन परियोजना “निश्चय” का मूल्यांकन पश्चात सर्वेक्षण शुरू।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel Plant) ने अपनी सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन पहल परियोजना “निश्चय” के लिए मूल्यांकन पश्चात सर्वेक्षण शुरू किया है। मंथन सम्मेलन लक्ष में आयोजित एक समारोह में, निदेशक प्रभारी (आरएसपी) अतनु भौमिक ने सर्वेक्षण का शुभारंभ किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF ट्रस्ट विवाद होगा हल या सरकार देगी EPFO का साथ

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि, दुर्घटना मुक्त इस्पात बनाने की दिशा में संयंत्र के अंदर सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के तहत, आरएसपी ने 7 जुलाई 2022 से सुरक्षा संस्कृति सुधार परियोजना “निश्चय” के तहत एक बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया था। जुलाई 2022 में किए गए प्रारंभिक सुरक्षा संस्कृति परिपक्वता सर्वेक्षण से पता चला कि आरएसपी की सुरक्षा संस्कृति प्रतिक्रियाशील चरण के अंत और प्रगतिशील चरण की शुरुआत में थी।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस 2024: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया कदम, प्रकृति बिन जीवन असंभव

आरएसपी के नेतृत्व ने 24 महीनों के भीतर प्रगतिशील चरण के बदलाव का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसका अंतिम उद्देश्य “दुर्घटना-मुक्त स्टील” उत्पादन था।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट और टाउनशिप की बिल्डिंग की छतों पर दिखेगा सोलर एनर्जी सिस्टम

आज शुरू किया गया मूल्यांकन-पश्चात सर्वेक्षण इस लक्ष्य की दिशा में की गई प्रगति का मूल्यांकन करेगा। इस मूल्यांकन-पश्चात सर्वेक्षण के परिणामस्वरुप परियोजना निश्चय की प्रभावशीलता के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त होगी और आगे के सुधार के लिए क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी। आरंभ में, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) आशा कार्था ने पहल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और कार्यक्रम का संचालन भी किया।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: NDA के नेता चुने गए Modi, इधर INDIA गठबंधन सरकार बनाने लगा रही दम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117