Bhilai Steel Plant के वर्क्स एरिया के बाद अब Bhilai Township में GM IR का छापा, नहीं मिलती वेतन पर्ची, मजदूरों से खुला एक और राज

  • पिछले दिनों भिलाई स्टील प्लांट में औचक छापेमारी में मजदूरों ने वेतन नहीं मिलने की शिकायत की थी। इसको संज्ञान में लेते हुए बीएसपी ने अपनी तरफ से भुगतान कर दिया है। इसका पैसा ठेकेदार से काट लिया गया है।

अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को पूरा वेतन मिल रहा है या नहीं…। वेतन पर्ची, एडब्ल्यूए राशि दी जा रही या नहीं…। इन्हीं सवालों का जवाब लेने के लिए बीएसपी के औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ विभाग के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर शुक्रवार को टाउनशिप में घूमते रहे। नगर सेवाएं विभाग के अधीन आने वाले दफ्तरों धमक पड़े। जीएम आइआर के साथ डीजीएम विकास चंद्रा के अलावा निवेश, राजेश मौर्या भी थे।

ये खबर भी पढ़ें: 60 साल में ही रिटायर होंगे ठेका श्रमिक, HSLT लेबर पाएंगे पेंशन, BSP श्रमिकों का हक 494 रुपए, मजदूरी मिल रही 403 रुपए

मैत्रीबाग में पहुंचे और काम में मशगूल मजदूरों से फीडबैक लिया। पिछले दिनों प्लांट का दौरा करके खामियों को पकड़ा था। अब प्लांट के बाहर खामियां तलाशने की कोशिश की। प्लांट की तुलना में यहां काफी हद तक स्थिति नियंत्रण में रही। लेकिन, मजदूरों का शोषण थमा नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कर्मचारियों को 650 स्क्वायर फीट तक के आवास मिलेंगे लाइसेंस पर, INTUC की मांग पर कवायद शुरू

हैरान करने वाली बात यह है कि मजदूरों को वेतन पर्ची तक नहीं दी जा रही है। ठेका मजदूरों को यह भी नहीं पता है कि उन्हें एडब्ल्यूए की राशि मिलती भी है या नहीं…। वेतन पर्ची न होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension पर बड़ी खबर, EPFO ने जारी किया पेंशन फॉर्मूला

महाप्रबंधक ने ऑपरेटिंग अथॉरिटी को निर्देशित किया कि तत्काल वेतन पर्ची दिलाई जाए, ताकि मजदूरों को अपने वेतन आदि की पूरी जानकारी मिल सके। अगर, कहीं कटौती की जा रही है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Durgapur Steel Plant के इस्पात भवन में भीषण आग, पीएफ रिकॉर्ड…

पूछताछ के दौरान मजदूरों ने जानकारी दी कि 10 तारीख तक वेतन मिल रहा है। बैंक के माध्यम से वेतन प्राप्त हो रहा है। यहां वेतन वापस लेने की शिकायत किसी मजदूर की तरफ से दर्ज नहीं कराई गई है। एडब्ल्यूए की राशि को लेकर सवाल उठ गया है। न्यूनतम वेतन के बारे में जानकारी थी, लेकिन इसके अलावा अन्य कोई जानकारी मजदूरों को नहीं है।

खास यह है कि पिछले दिनों भिलाई स्टील प्लांट में औचक छापेमारी में मजदूरों ने वेतन नहीं मिलने की शिकायत की थी। इसको संज्ञान में लेते हुए बीएसपी ने अपनी तरफ से भुगतान कर दिया है। इसका पैसा ठेकेदार से काट लिया गया है।