कृषि व ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी

All India Consumer Price Index released for agricultural and rural workers (1)
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित साल-दर-साल मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर वृद्धि हुई है। जिसका सीधा फायदा होगा।

अगस्त 2024 के लिए संबंधित आंकड़े कृषि श्रमिकों के लिए 5.96% और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 6.08% थे।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी किया गया है। इसका आधार: 1986-87=100 सितम्बर 2024 में 7 अंक प्रत्येक की वृद्धि दर्ज कर क्रमशः सूचकांक 1304 और 1316 के स्तर पर पहुंच गया।

कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित साल-दर-साल मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह सितम्बर, 2024 में क्रमशः 6.36% और 6.39% दर्ज की गई।

यह दर सितम्बर, 2023 में 6.70% और 6.55% थी। अगस्त 2024 के लिए संबंधित आंकड़े कृषि श्रमिकों के लिए 5.96% और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 6.08% थे।