भविष्य निधि में जमा रकम, 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन और पेंशनभोगियों का टेंशन

Amount deposited in provident fund, minimum pension of Rs 7500 and tension of pensioners
पेंशनभोगी लगातार ईपीएफओ और मोदी सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे हैं। न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने के लिए मांग की जा रही है।
  • PF का पैसा शेयर और SIP में इंवेस्ट करने का मामला भी उछला।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) एक अजीब सी विडंबना का रूप ले चुकी है। पेंशनभोगी लगातार ईपीएफओ (EPFO) और मोदी सरकार पर सवालों की बौछार कर रहे हैं। आखिरकार न्यूनतम पेंशन 7500 का लाभ कब से मिलेगी, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन पर ईपीएस 95 हायर पेंशन देने में ढिलाई और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहा ईपीएफओ, SEFI का श्रम मंत्री को पत्र

ईपीएस 95 राष्ट्रीय पेंशन संघर्ष समिति रायपुर (EPS 95 National Pension Sangharsh Samiti Raipur) के अध्यक्ष पेंशनभोगी Anil Kumar Namdeo का कहना है कि एक विडंबना पेंशनरों के किस्मत के साथ है। लोग कहते हैं कि वो भारत में सबसे बेकार संस्थान है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension कैलकुलेशन, ब्याज पर बड़ी खबर, 18 सीबीटी ट्रस्टी-EPFO के पास SEFI का खास लेटर

लेकिन लोग ये भी कहते हैं कि वो सरकार के लिए सबसे बड़ा कमाऊ पुत्र है,जिसने बिना बैंक से लोन लिए,बिना अपनी कोई पूंजी लगाए,सरकार से एक पैसे का अनुदान लिए बिना, वो इतना बड़ा लाभ पहुंचाने वाला संस्थान बन गया है कि उसने अब बड़े-बड़े डूबते हुए उद्योगों को बिना व्याज लाखों की रकम प्रदान करने की क्षमता भी हासिल कर ली है।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन की ताज़ा खबर: EPS 95 हायर पेंशन और Exempted ट्रस्ट पर  EPFO आयुक्त का बड़ा बयान, खुशी से उछल पड़े पेंशनभोगी

लाखों कर्मचारियों के वेतन से हर माह नियमित रूप से अरबों रुपये की पेंशन योजना में आती है, उससे भी इन्वेस्ट कर अरबों करोड़ों का लाभ उपजाया जाता है,पर पेंशनरों को 1000 की पेंशन में थोड़ी सी रकम बढ़ा कर देने के लिए कहते हैं इनके पास पैसा है ही नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में Minerals, Metals से अच्छी खबर, आयरन ओर प्रोडक्शन 5.5% बढ़ा

भविष्य निधि में जमा रकम कर्मचारियों को सेवानिवृत्त जीवन में राहत पहुंचाने के लिए रखी गई थी, पर किस का भविष्य संवारा जाएगा। किसी को कोई अंदाजा न था।

ये खबर भी पढ़ें: 4 नवंबर को ईपीएस 95 पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को होगा 2 साल पूरा, सरकार के कान पर नहीं रेंग रही जूं

उत्तर प्रदेश का एक केस आज भी याद है

पेंशनभोगी Ram Prasad ने कहा-एक समय आया था कि पूरे UP.Electric डिपार्टमेंट में PF का पैसा शेयर और Sip में लगा दिया था। पेंशन देते समय पता लगा कि फंड में रुपए है ही नहीं। आज कई ऑफिसर कारागार में हैं। यहां भी कुछ ऐसा ही लग रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन आंदोलन और कमांडर अशोक पर उठी अंगुली, मिला करारा जवाब…

दीपावली भी खत्म हो गई, अब तो कुछ करे सरकार

पेंशनभोगी ब्रह्माजी राव वसंतराव लिखते हैं कि दीपावली भी खत्म हो गई। सरकार वास्तव में क्या है। ईपीएस 95 वृद्ध लोगों की मदद करना चाहती है। सरकार, पेंशन में वृद्धि करने के लिए सबसे अधिक इच्छुक है, इसके बारे में बिल्कु
ल भी नहीं चिल्ला रही है। हे भगवान कृपया हमारी मदद करें। पेंशन एक ओएसिस बन गई है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: 2000 तक पेंशन बढ़ाने के लिए 4000 करोड़ सालाना की दरकार