- आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके.शतपथी के हाथों उद्घाटन किया गया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सहयोग से संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित ‘अमृत युवा कलोत्सव’ का उद्घाटन हो गया है। सिविक सेंटर राउरकेला में आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके.शतपथी के हाथों उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में एनआईटी राउरकेला के निदेशक प्रोफेसर के.उमा महेश्वर राव सम्मानित अतिथि थे। संगीत, नृत्य और नाटक का 3 दिवसीय उत्सव भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में, श्री शतपथी ने देश भर के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए संगीत नाटक अकादमी के प्रयास की सराहना की और इस्पात शहर में इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रोफेसर राव ने अपने संबोधन में समाज की समग्र प्रगति में कला और संस्कृति के महत्व के बारे में बताया।
संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सचिव राजू दास ने इस अनूठे उत्सव के उद्देश्य और आकांक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। संगीत नाटक अकादमी के सदस्य (सामान्य परिषद) डॉ. संजय चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह के उद्घाटन संध्या में प्रतिपादक गुरु डॉ. रामहरि दास के नेतृत्व में रामहरि दास ओडिसी गुरुकुल, पुरी के कलाकारों द्वारा मनमोहक ओडिसी गायन प्रदर्शन, कौशिकी कला और अनुसंधान केंद्र, कोलकाता के कलाकारों द्वारा शानदार ‘मोहिनी नाट्यम’ एवं मनमोहक करमा का प्रदर्शन किया गया। ढोल माहुरी कला परिषद, ओडिशा द्वारा नृत्य और गंजम लोक कला केंद्र, गंजाम के लोक कलाकारों द्वारा रणप्पा नृत्य प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन सांस्कृतिक संध्या का समापन हिंदी नाटक ‘सहादत’ के मंचन के साथ हुआ।
उल्लेखनीय है कि संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए ‘अमृत युवा कलोत्सव’ के तहत समारोहों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है।