- उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के भोडवाल माजरी स्टेशन में 21 अक्टूबर से 21 नवम्बर 2024 तक ठहराव होगा।
सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। अमृतसर-विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (Amritsar-Visakhapatnam-Amritsar Hirakud Express) का भोडवाल माजरी स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा होगी।
ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन
भोडवाल माजरी में आयोजित होने वाली 77वां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय निरंकारी संत समागम महोत्सव में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20808/20807 अमृतसर-विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के भोडवाल माजरी स्टेशन में दिनांक 21 अक्टूबर से 21 नवम्बर 2024 तक दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड
21 अक्टूबर से 21 नवम्बर 2024 तक 20808/20807 अमृतसर- विशाखापट्नम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस भोडवाल माजरी स्टेशन में रुकेगी| गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्नम एक्सप्रेस, भोडवाल माजरी स्टेशन 05.56 बजे पहुंचेगी तथा 05.58 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस, भोडवाल माजरी स्टेशन 15.46 बजे पहुंचेगी तथा 15.48 बजे रवाना होगी।