- रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेलवे से बड़ी खबर आ रही है। रेलवे स्टेशनों (Railway Station) का नाम बदलने का सिलसिला जारी है। दक्षिण भारत के दो स्टेशनों का नाम पररिवर्तित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के DGM की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबी थी कार, बेटा बचा
दक्षिण रेलवे के कोचुवेली का नाम बदल कर तिरुवनंतपुरम उत्तर कर दिया गया है। नेमोन स्टेशन नाम बदल कर तिरुवनंतपुरम साउथ किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: स्टील कंपनी में हादसा, 7 की मौत, मिट्टी में दबे हैं 4 मजदूर, PM मोदी भी दुखी
रेलवे प्रशासन (Railway Administration) के द्वारा दक्षिण रेलवे के कोचुवेली और नेमोन स्टेशन का नाम बदलने का कार्य किया गया है। दक्षिण रेलवे के कोचुवेली का नाम बदल कर अब तिरुवनंतपुरम उत्तर एवं नेमोन स्टेशन नाम बदल कर तिरुवनंतपुरम साउथ के नाम से जाना जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: स्टील कंपनी में हादसा, 7 की मौत, मिट्टी में दबे हैं 4 मजदूर, PM मोदी भी दुखी
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज का यहां ठहराव
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express) का काटोल रेलवे स्टेशन, गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल-गोंदिया एक्सप्रेस का पुनतांबा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा होगी।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, इम्प्लायर और पूर्ण ब्याज पर पढ़िए बड़ी खबर
रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मण्डल के काटोल रेलवे स्टेशन एवं 11040/11039 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल-गोंदिया एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के पुणे रेल मण्डल के पुनतांबा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: दशहरा पर भयानक हादसा, कार नहर में डूबी, 4 बच्चों संग 8 की मौत, 15 साल की लड़की लापता
कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का काटोल रेलवे स्टेशन में 23.07 बजे पहुंचकर 23.08 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का काटोल रेलवे स्टेशन में 00.01बजे पहुंचकर 00.02 बजे रवाना होगी।
ये खबर भी पढ़ें: दारू, मारपीट, खून से लथपथ, चाकूबाजी के रुझान आने शुरू
छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11039 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस का पुनतांबा रेलवे स्टेशन में 02.39 बजे पहुंचकर 02.40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 11 अक्टूबर, 2024 से गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का पुनतांबा रेलवे स्टेशन में 22.14 बजे पहुचकर 22.15 बजे रवाना होगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन कैंसिल