DPS Bhilai की अवैध बाउंड्री और जाम पर भड़का गुस्सा, गुलाब देकर 10 दिन की दी चेतावनी

  • प्रदर्शनकारियों ने कहा-मैनेजमेंट सब कर सकता है, लेकिन अपने मनमानी और अडियल पन के कारण रिसाली और भिलाई वासियों को परेशान कर रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। DPS Bhilai के खिलाफ एक बार फिर लोग सड़क पर उतर गए। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पदाधिकारी प्रशम दत्ता और रिसाली के रहवासियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें भिलाई स्टील प्लांट: जनरल शिफ्ट ड्यूटी का नया टाइम सुबह 8 से शाम 4.30 बजे तक, पढ़िए सच्चाई

डीपीएस की बाउंड्री सड़क पर बनाने और यातायात व्यवस्था ठीक न होने से हर दिन एक से दो बजे के बीच भयंकर जाम लग जाता है। भिलाई टाउनशिप, रिसाली शहर के दोनों प्रमुख भाग को जोड़ने वाली सड़क पर आवाजाही में परेशानी होती है और हादसे का डर बना रहता है।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट का पूर्व कर्मचारियों के लिए खास तोहफा, ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल से बड़ी राहत

भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation ) और रिसाली नगर निगम (Risali Municipal Corporation ) पहुंचने के लिए यही मेन रोड है। क्षेत्रवासियों ने फिलहाल सांकेतिक प्रदर्शन किए है। कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन स्वरूप गुलाब का फूल भेंट किया है। स्कूल प्रबंधन को 10 दिन की मोहलत दी गई है कि व्यवस्था सुधार लें। अन्यथा 10 दिन बार उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट का पूर्व कर्मचारियों के लिए खास तोहफा, ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल से बड़ी राहत

क्षेत्रवासी लगातार मुद्दा उठा रहे है। इससे पहले तीन बार और प्रदर्शन कर चुके है। एक से दो बजे के बीच न तो एंबुलेंस गुजर पाती है और न ही फायर ब्रिगेड।

प्रदर्शन करने वालों की मांग है कि स्कूल में सामने और पीछे साइड पांच गेट है। बच्चों की छुट्टी के टाइम सिर्फ एक गेट को खोलने से जाम लगता है । इसलिए सारे गेट्स को खोला जाए।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: SAIL बायोमेट्रिक सिस्टम फेल होने का दावा, Bhilai Steel Plant में मोबाइल की फोटो से लग रही अटेंडेंस, मचा हड़कंप

निर्धारित समय अधि में यहां पैरेंट्स मीटिंग होती रहती है। स्कूल प्रबंधन द्वारा पैरेंट्स की गाड़ियों को स्कूल में पार्क करवाने के बजाए मेन गेट से बाहर, रोड में ही पार्किंग करवा दी जाती है। बड़ा समूह है। कई बड़े घर के बच्चें पढ़ते है। इसलिए अधिकांश पैरेंट्स कारों में आते है। पैरेंट्स मीटिंग वाले दिन तो रिसाली वासी टाउनशिप, दुर्ग या भिलाई के पटरी पार जाने से बचते है, कारण भयंकर जाम में हलाकान हो जाते है।

ये खबर भी पढ़ें भिलाई स्टील प्लांट: टाउनशिप के अनफिट ब्लॉक से 61 कब्जेदार बाहर, खिड़की-दरवाजा और तोड़ा टॉयलेट

मैनेजमेंट के पास बड़ा कैंपस है। समूह के पास हमारे शहर की जमीन है। फिर उसका पूरा इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता? भिलाई को इससे सुविधाएं मिलने के बजाए ट्रैफिक जाम, अव्यवस्थाएं, एक्सीडेंट जैसी मुसीबतों से रोज दो-चार होना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो जनरल हॉस्पिटल: आंखों के इलाज के लिए आई लेटेस्ट मशीन

प्रदर्शनकारियों ने कहा-मैनेजमेंट सब कर सकता है, लेकिन अपने मनमानी और अडियल पन के कारण रिसाली और भिलाई वासियों को परेशान कर रहा है। लेकिन अब भिलाई वासी स्कूल मैनेजमेंट की मनमानी नहीं सहेंगे। हम 10 दिन स्थिति नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने गुजारा बच्चों के बीच समय, दिया शिक्षा पर टिप्स और पुरस्कार