BSP प्रबंधन से नाराज BMS नेता पहुंचे छत्तीसगढ़ सरकार के पास, गिनाई खामियां, दिया न्यौता

  • भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों के गंभीर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
  • महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से मुलाकात की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की मान्यता प्राप्त यूनियन बीएमएस (Recognized Union BMS) इस वक्त काफी सक्रिय हो गई है। अचानक से सक्रियता बढ़ने को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है। फिलहाल, बीएमएस के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ सरकार के पास पहुंच गए हैं। श्रम मंत्री से मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें : BSP SC-ST एसोसिएशन से बड़ी खबर, EO एग्जाम में समाज से अधिक जूनियर आफिसर बनाने की उठी आवाज

भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को उनके रायपुर निवास स्थल में मिलकर पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों के गंभीर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant रोपने जा रहा 40,000 और पौधे, देखिए टाउनशिप-पटरी पार का तापमान

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) ने मंत्री को अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अपनी कार्यशैली से भी अवगत कराया गया एवं पहली बार मान्यता में आयी यूनियन और प्रबंधन के बीच बैठकों में निष्क्रियता, संयंत्र में लगातार सुरक्षा के चूक से हो रही दुर्घटनाओं के सन्दर्भ में चर्चा की गई। यूनियन ने मंत्री से भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) भ्रमण करने के लिए मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें : इस्पात मंत्री HD Kumar Swamy ने संभाला पदभार, SAIL चेयरमैन-डायरेक्टर पहुंचे, श्रम एवं रोजगार मंत्री ने संभाली कमान

भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) द्वारा जुलाई माह में भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु ” उत्कृष्ठ श्रमिक सम्मान समारोह एवं भिलाई इस्पात मज़दूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) पदाधिकारियों का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम का आयोजन ” कराया जाएगा, जिसके लिए श्रम मंत्री को मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : PM Modi और डॉ. जितेंद्र सिंह के हाथों में है कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, संभाला कामकाज, पेंशन सुधार पर कही बड़ी बात

इस अवसर पर मुख्य रूप से वशिष्ठ वर्मा, डिल्ली राव, जोगिंदर कुमार,गौरव कुमार, प्रकाश अग्रवाल, सुधीर गाढ़ेवाल, ए. वेंकट रमैया, घनश्याम साहू, उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन को लेकर EPFO-सरकार पर भयंकर गुस्सा, खुद को भिखारी से गैर-गुजरे बोल गए पेंशनभोगी