– पंथी चौक से नेहरू नगर ओवरब्रिज तक के रोड की चौड़ीकरण का काम शुरू करने जा रहे हैं।
– एक्सपर्ट टाउनशिप प्लानर को हायर करेगा बीएसपी प्रबंधन। सीजीएम टाउनशिप ने 10 साल की प्लानिंग पर की यूनियन नेताओं से चर्चा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से अच्छी खबर आ रही है। भिलाई टाउनशिप की तस्वीर बदलने वाली है। बीएसपी प्रबंधन शॉपिंग मॉल और मंगल भवन बनाने की प्लानिंग पर काम कर रहा है। इस बात की जानकारी खुद सीजीएम टाउनशिप जेवाई सपकाले ने इंटक नेताओं को दी है।
इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह के मुताबिक यूनियन ने टाउनशिप में बहुत पुरानी हो चुकी सीवरेज लाइन के कारण कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को देखते हुए नई सीवरेज लाइन बिछाने की मांग की। इस दौरान यूनियन ने टाउनशिप में खाली जगह पर आधुनिक शैली के नए मांगलिक भवन बनाने की मांग रखीl
मुख्य महाप्रबंधक जेवाई सपकाले ने कहा कि टाउनशिप के आगामी 10 वर्षों की प्लानिंग के लिए हम बाहर से एक्सपर्ट टाउनशिप प्लानर की सेवाएं लेंगेl जिससे आगामी 10 वर्षों में टाउनशिप के स्वरूप पर विचार करते हुए सीवरेज लाइन, आधुनिक शैली की जरूरत के भवन, जिसमें शॉपिंग मॉल एवं मंगल भवन भी शामिल है। इसकी प्लानिंग की जाएगीl
– पंथी चौक से नेहरू नगर ओवरब्रिज तक रोड होगी चौड़ी
बैठक में यूनियन ने पंथी चौक से नेहरू नगर ओवरब्रिज तक रोड को चौड़ा करने, फॉरेस्ट एवेन्यू एवं सिक्स्ट्री एवेन्यू को चौड़ा कर डिवाइडर बनाने एवं लाइट लगाने की मांग कीl प्रबंधन ने कहा कि हम जल्दी ही पंथी चौक से नेहरू नगर ओवरब्रिज तक के रोड की चौड़ीकरण का काम शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट एवेन्यू पर डीपीएस चौक से बोरिया गेट तक रोड चौड़ीकरण कर डिवाइडर बनाया जाएगाl
– मैनपॉवर की कमी और प्रबंधन की ये अनिवार्यता
बैठक में यूनियन ने कर्मचारी के क्वार्टर खाली करते समय सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं एनफोर्समेंट डिपार्मेंट से कर्मचारी रहने की अनिवार्यता को गैर जरूरी बताते हुए कहा कि मैनपावर की कमी होने के बाद भी तीन सेक्सन के कर्मचारी बुलाए जाते हैंl इस पर प्रबंधन ने कहा कि पिछले दिनों टाउनशिप में कुछ ऐसी घटनाएं हुई है, जिसके लिए यह करना जरूरी हो गया हैl
– घर के बाहर भी करें पुताई
यूनियन ने टाउनशिप में क्वार्टर का व्हाइट वॉश करने की भी मांग की, जिस पर प्रबंधन ने कहा कि जिस कर्मचारी के बच्चे की शादी हो रही है। उनके क्वार्टर में हम पुताई कर रहे हैं। यूनियन ने क्वार्टर को बाहर से भी पुताई करने की मांग रखी। इस पर प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में पूरे क्वार्टरों को बाहर से भी पुताई करने पर विचार किया जाएगाl प्रबंधन ने कहा कि नए एलाटी के क्वार्टर में पेवर ब्लॉक भी बीएसपी द्वारा लगाया जाएगाl
बैठक में यूनियन ने टाउनशिप के मेंटेनेंस ऑफिस एवं सब स्टेशन को रिनोवेट करने एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की भी मांग कीl इस पर प्रबंधन जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया।