Suchnaji

खुर्सीपार से निकलेगी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज, डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ाई का बेहतर माहौल

खुर्सीपार से निकलेगी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज, डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ाई का बेहतर माहौल
  • 17 सिस्टम है। एक से 2 घंटे तक सिस्टम पर बैठकर पढ़ाई का मौका दिया जाता है। 10 लाख डिजिटल बुक है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एजुकेशन हब भिलाई की पहचान प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में भी आने वाले समय में होने जा रही है। खुर्सीपार की डिजिटल लाइब्रेरी यह क्रांति लाने जा रही है। पिछड़े इलाके में शुमार खुर्सीपार में इस वक्त बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी, सीए की तैयारी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए Durg जिले के वोटर्स चुनेंगे विधायक, पढ़ें रिपोर्ट

खुर्सीपार में खुली डिजिटल लाइब्रेरी इतनी फेमस हो चुकी है कि रायपुर से भी बच्चे यहीं आ रही तैयारी करने। प्रशासनिक अधिकारी बनने का ख्वाब डिजिटल लाइब्रेरी की मदद से पूरा करने वालों का जोश हाई है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Nagar Live: कत्ल की रात, जनता 50-50 की कर रही बात…

ऑनलाइन क्लास हो या ऑफलाइन। छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल मिल रहा है। सीसीटीवी कैमरे की नजरों में यहां पढ़ाई हो रही है। गार्जियन के चेहरे पर इस बात की खुशी है कि उनके बच्चे अब खुर्सीपार से बाहर कहीं पढ़ाई के लिए नहीं भटक रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए 20 नवंबर तक कीजिए आवेदन

भिलाई-3, सुपेला, देवबलौदा, कुम्हारी, रायपुर, नेहरूनगर तक के बच्चे यहां पढ़ाई के लिए आ रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने बताया कि यहां सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें 1000-1200 रुपए तक की सीधी बचत हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में करीब 15 सौ मतदान केन्द्र, पोलिंग एजेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी

कहीं किसी लाइब्रेरी में जाना होता तो, वहां फीस के रूप में भुगतान करना पड़ता, लेकिन खुर्सीपार लाइब्रेरी में सबकुछ फ्री है। बता दें कि पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने इसका उद्घाटन किया था।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: मतदान से पहले गिरा एक विकेट, सहायक प्राध्यापक सस्पेंड

लाइब्रेरी के इंचार्ज सुदर्शन ने बताया कि हर दिन करीब 200 छात्र-छात्राएं यहां आते हैं। 1000 ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 17 सिस्टम है। एक से 2 घंटे तक सिस्टम पर बैठकर पढ़ाई का मौका दिया जाता है। 10 लाख डिजिटल बुक है। साथ ही ऑनलाइन क्लास करने वालों को यहां सिस्टम मिलता है, जिससे वे पढ़ाई कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: मतदान दल Durg जिले के बूथों पर तैयार, 14 लाख मतदाताओं का अब बस इंतजार, पढ़िए कहां-कितने वोटर

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117