तालपुरी कॉलोनी के क्लब हाउस में चित्र प्रदर्शनी, BSP GM की पत्नी श्रद्धा देवांगन की कला देखने जल्दी आइए

Art Exhibition at the Club House of Talpuri Colony, Come Soon to See the Art of BSP GM Wife Shraddha Devangan
  • श्रद्धा की पेंटिंग्स को न केवल भिलाई, बल्कि बेंगलुरु, रायपुर और अन्य शहरों के कला प्रेमियों ने भी खूब सराहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई की सुप्रसिद्ध कलाकार श्रद्धा देवांगन अपनी नई चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से कला प्रेमियों को रंगों और भावनाओं की अनोखी दुनिया से रूबरू कराने जा रही हैं। यह प्रदर्शनी आज क्लब हाउस, तालपुरी ए ब्लॉक में सुबह 11 बजे से प्रदर्शनी शुरू हो चुकी है। रात 8 बजे तक आप भी प्रदर्शनी को देख सकते हैं। इसलिए देरी मत कीजिए, तत्काल पहुंचिए और कला की सुंदरता को नजदीक से निहारिए।

भिलाई में जन्मी और पली-बढ़ी श्रद्धा देवांगन के पिता जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में डॉक्टर रह चुके हैं, जबकि उनके पति वी. एस. देवांगन भिलाई इस्पात संयंत्र के पीबीएस विभाग में महाप्रबंधक के रूप में सेवाएँ दे रहे हैं। पारिवारिक प्रेरणा और सहयोग ने श्रद्धा को अपनी कलात्मक राह पर आगे बढ़ने का संबल दिया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्यापन के बाद श्रद्धा ने अपने बचपन के जुनून-चित्रकला को ही जीवन का केंद्र बना लिया। अध्यापक के रूप में सफल कॅरियर के बावजूद उन्होंने साहसिक निर्णय लेकर पूर्णकालिक कलाकार का रास्ता चुना। आज उनकी कला रचनाएँ संवेदनशीलता, अनुभव और आत्मअभिव्यक्ति का जीवंत उदाहरण बन चुकी हैं।

श्रद्धा की पेंटिंग्स को न केवल भिलाई, बल्कि बेंगलुरु, रायपुर और अन्य शहरों के कला प्रेमियों ने भी खूब सराहा है। उनके चित्रों में रंगों का संतुलन और भावनाओं की गहराई दर्शकों को अपनी ओर खींच लेती है।

प्रदर्शनी में श्रद्धा के शुरुआती कार्यों से लेकर उनके नवीनतम चित्रों तक की झलक देखने को मिलेगी। उनके चित्रों की विविधता और मौलिकता कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देने का वादा करती है।