- 62 पाटन में 3, दुर्ग ग्रामीण में 4, दुर्ग शहर में 17, भिलाई नगर में 4, वैशाली नगर में 9, अहिवारा में 4 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। निर्वाचन अधिकारियों के साथ राजनीतिकि दलों की बैठक में एक अहम फैसले पर मुहर लगा दी गई है। 3 मतदान केंद्रों के भवन और 38 नाम परिवर्तित कर दिए गए हैं।
SECL संचालन समिति की बैठक: यूनियन नेताओं संग मंथन, CMD बोले-मत कीजिएगा तीन दिवसीय हड़ताल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer ) रायपुर के अनुसार मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पर दुर्ग जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दिया है।
घर, प्लांट और रास्ते के खतरों से बचें, घरवाले कर रहे आपका इंतजार
इस संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि क्रमशः सुरेश कुमार, ओंकारनाथ ताम्रकार, मनोज सोनी, करण कुमार कनौजिया, दीपक सिंह, देवेश पानीग्राही, बंटी चौरे, डीवीएस रेड्डी और संतोष कुमार वर्मा उपस्थित थे।
Rahul Gandhi Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात, पढ़िए क्या बोल रहे
उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन तथा नाम परिवर्तन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिस पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किसी भी प्रकार की आपत्ति प्रस्तुत नहीं की, बल्कि प्रस्ताव के अनुसार संशोधन में अपनी सहमति दी है।
EPS 95 पेंशन: ठहरिए, आपकी राशि नहीं होगी वापस, न ही हट सकेंगे पीछे, चाहिए पेंशन तो फौरन यह अपनाएं
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में 3 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किए गए है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण में 4, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर में 17, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर में 4, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर में 9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा में 4 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन किए गए है।
SAIL Wage Revision Dispute: एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन, 8 लाख तक नुकसान, हाईकोर्ट जाने की तैयारी