Assembly Election Result: जिस तेलंगाना से आते हैं ओवैसी, वहां कैसा रहा AIMIM का परफॉर्मेंस, पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन भी हारे

  • जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से ऑल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने पूर्व इंडियन क्रिकेट प्लेयर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मैदान में उतारा था।

सूचनाजी न्यूज, डेस्क। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने तेलंगाना राज्य की 119 विधानसभा क्षेत्रों में से 9 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से AIMIM ने 07 विधानसभा क्षेत्रों पर जीत प्राप्त किया हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गई, मंत्री अमरजीत भगत मुड़वाएंगे मूंछ…!

Vansh Bahadur

पार्टी के प्रमुख लीडर और असदुद्दीन के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने चन्द्रयनगुट्टा विधानसभा सीट से जीत दर्ज किया है। इसके साथ ही AIMIM ने यकुतपुरा, नामपल्ली, कारवा, मलाकपेट, बहादुरपुरा और चारमीनार विधानसभा क्षेत्र पर दल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया हैं। लेकिन AIMIM को राजेन्द्र नगर और जुबली हिल्स विधानसभआ क्षेत्र पर पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा है।  राजेन्द्र नगर और जुबली हिल्स दोनों ही विधानसभा सीट पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रत्याशियों ने जीत हासिल किया है।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस, ग्रेच्युटी और एरियर पर ISP से सबसे बड़ी खबर, महाबैठक में ये फैसला

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

हम आपको बता दें कि जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) (AICC) ने पूर्व इंडियन क्रिकेट प्लेयर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मैदान में उतारा था। मगर मो.अजहरुद्दीन को भी जुबली हिल्स विधानसभा सीट से पराजय का सामना करना पड़ा हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP कर्मचारियों ने 50 ग्राम सोना, एरियर, बोनस पर BMS से लिया बदला, जीती बाजी टाउनशिप में हार गए पांडेयजी, बाल-बाल बचे देवेंद्र

ओवैसी की आई प्रतिक्रिया

तेलंगाना राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बहुमत मिलने पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना की आवाम ने एक निर्णय लिया हैं। हमें यहां कि जनता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election Breaking: CM भूपेश बघेल ने दिया इस्तीफा, राजभवन ने किया ट्वीट, देखें फोटो

ओवैसी ने आगे कहा कि बीते दस वर्ष में के.चन्द्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व में तेलंगाना प्रदेश में विकास के कार्य हुए हैं। मगर हम यहां के लोगों के निर्णय का सम्मान करते हैं। ओवैसी ने कहा कि सात विधानसभा सीट पर हमें विजय दिलाने के लिए मैं यहां के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

ये खबर भी पढ़ें :  धाकड़ रवि आर्या को युवा प्रेम प्रकाश पांडेय ने हराया था चुनाव, अब लगातार 2 चुनाव युवा देवेंद्र से हारे